U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप की नई तारीखों का ऐलान

846
Advertisement

भारत में अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप


नई दिल्ली। भारत में प्रस्तावित U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप के आयोजन पर मंडरा रहे बादल छंट गए हैं। फीफा ने आज भारत में होने वाले फुटबाल के इस पहले बड़े आयोजन की नई तारीखों का ऐलान कर दिया। शिड्यूल के अनुसार अब U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप अगले साल 17 फरवरी से होगा और फाइनल 7 मार्च को खेला जाएगा। फीफा कॉन्फेडरेशन कोविड-19 वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों के बाद नई तारीखों का फैसला लिया गया है।

पहले ये आयोजन 2 से 21 नवंबर के बीच होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। फीफा द्वारा नई तारीखों के ऐलान से सभी ने राहत की सांस ली है। पहले आशंका जताई जा रही थी कि नई तारीखों के ऐलान के साथ ही नया आयोजन स्थल भी सामने आ सकता है लेकिन फीफा ने इन तमाम आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया। भारत में पहली बार हो रहे U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप में भारत सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी। मेजबान देश होने के कारण भारत बिना क्वालिफाइंग राउंड खेले, सीधे ही टूर्नामेंट में प्रवेश का हकदार बना है। विश्व कप के मैच भारत में कोलाकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेले जाएंगे। 7 मार्च को होने वाला फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाएगा।

फीफा ने नियमों में नहीं किया है कोई बदलाव

U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप के पूर्व निर्धारित किसी भी नियम में फीफा ने कोई बदलाव नहीं किया है। फीफा के अनुसार, ‘‘इस टूर्नामेंट के जो नियम और मापदंड बनाए गए थे, वे नहीं बदले गए। इसके तहत 1 जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्मे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने की छूट दी गई है।‘‘

21 अप्रेल को किया था स्थगित

दरअसल, फीफा (इंटरेनशनल फेडरेशन ऑफ असोसिएशन फुटबॉल) ने कोरोना के बढ़ते असर के बीच गत महीने ही भारत में होने वाले U-17 महिला फुटबॉल विश्व कप के आयोजन को स्थगित कर दिया था, उस दौरान तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उसके बाद से ही कोरोना का कहर पूरे संसार में बढ़ रहा है, भारत में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यही कारण रहा कि इस बात की आशंका जताई जाने लगी कि आयोजन स्थल में बदलाव भी हो सकता है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here