नई दिल्ली। Thailand Open 2025 : भारत की उन्नति हुड्डा और मालविका बंसोड़ अपने से ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ियों से हारकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। ओडिशा मास्टर्स 2022 और अबु धाबी मास्टर्स 2023 विजेता 17 वर्ष की उन्नति को थाईलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-14, 21-11 से हराया। दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी मालविका को पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने 21-12, 21-16 से हराया।
Malvika Bansod 🇮🇳 rivals home favourite Ratchanok Intanon 🇹🇭. #BWFWorldTour #ThailandOpen2025 pic.twitter.com/DtEF6pqhr9
— BWF (@bwfmedia) May 15, 2025
2022 ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबू धाबी मास्टर्स विजेता 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा को थाइलैंड ओपन में निराशा हाथ लगी। दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्नति को थाईलैंड की टॉप सीड पोर्नपावी चोचुवोंग ने सिर्फ 39 मिनट में 14-21, 11-21 से शिकस्त दी। उन्नति पूरे मैच में थाई खिलाड़ी को कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं।
वहीं, दुनिया की नंबर 23 खिलाड़ी मालविका बंसोड भी दूसरे राउंड में हारकर Thailand Open 2025 से बाहर हो गईं। बंसोड को पूर्व विश्व चैंपियन और थाई दिग्गज रतचानोक इंतानोन ने 12-21, 16-21 के अंता से मात दी।