SL vs NZ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, कुसल और मोहम्मद की वापसी

488
SL vs NZ
Advertisement

नई दिल्ली। SL vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी-20 और 3 वनडे खेलने हैं। दोनों सीरीज में टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में होगी। असलंका की ही कप्तानी में श्रीलंका ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों सीरीज में जीत का ईनाम असलंका को मिला है।

SL vs NZ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा को श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज की भी वापसी हुई है। चामिंडु विक्रमसिंघे को दोनों टीमों में जगह मिली है।

परेरा ने एक साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला

कुसल परेरा ने लगभग एक साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम में जगह भी मिल गई है। वहीं 29 साल के शिराज का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 18.75 की औसत से 84 विकेट लिए हैं। ऐसे में बोर्ड ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें भी SL vs NZ सीरीज के लिए टीम में जगह दी है।

Anahat Singh की दुनिया के टॉप 100 स्क्वैश खिलाड़ियों में एंट्री, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

9 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

न्यूजीलैंड का श्रीलंका दौरा 9 नवंबर से शुरु होगा। टी-20 मैच 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि तीन वनडे मैच 13, 17 और 19 नवंबर 2024 को खेले जाएंगे। दोनों टी-20 और पहला वनडे दांबुला में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा वनडे पल्लेकेले में खेला जाएगा।

AUS vs PAK: बदल गया कंगारुओं का कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी का मिली कमान

SL vs NZ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम

टी-20 स्क्वॉड : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीश पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।

IPL Mega Auction: 204 स्लॉट्स के लिए 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 16 देशों के प्लेयर्स पर लगेगी बोली

वनडे स्क्वॉड : चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना। जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।

Share this…