हैदराबाद। SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन उस तरह की फॉर्म में नजर नहीं आ रही जिसकी उम्मीद उससे थी और जिस तरह की उसने पिछले सीजन दिखाई थी। इस टीम के लिए जीत मुश्किल साबित हो रही है। आईपीएल-2025 में अब आज हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से है। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है और इसलिए दोनों टीमें प्लेइंग-11 में जरूरी बदलाव कर सकती हैं। मुंबई ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की थी जो टीम के लिए अच्छी खबर है। वहीं सनराइजर्स ने अपना पिछला मैच 17 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ ही खेला था जिसमें उसे हार मिली थी।
Looking good, RO! 😉💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/eyYAIZh4CW
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 22, 2025
मो. शमी को आराम दे सकते है पैट कमिंस
इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। वह भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर सकते हैं। शमी का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। बीते दो मैचों में तो वह विकेटों के लिए तरसे हैं। सात मैचों में उनके हिस्से सिर्फ पांच विकेट हैं। उनकी जगह पैट कमिंस आईपीएल में लंबे समय से खेल रहे जयदेव उनादकट को मौका दे सकते हैं। जयदेव को इसलिए भी तवज्जो मिल सकती है क्योंकि रोहित बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी में रहते हैं। इस वजह से भी आज SRH vs MI मैच में उनादकट को मौका मिल सकता हैं। हैदराबाद की टीम में कोई और बदलाव नजर नहीं आता है।
Bevon in the groove 🤩#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/zVFHiDrKCj
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 22, 2025
अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव कर सकती है एमआई
मुंबई ने पिछले मैच में जीत के रास्ते पर वापसी की है। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बदलाव कर सकते हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज रियान रिकेलटन ने अभी तक निराश किया है। SRH vs MI इस मैच में उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और कर्नाटक के युवा बल्लेबाज श्रीजीत कृष्णनन को टीम में जगह मिल सकती है। मुंबई की टीम में इसी एक बदलाव की संभावना नजर आती है।
A shot with a 👊
Kamindu Mendis | #PlayWithFire | #SRHvMI | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/6IoVP3ikTX
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2025
हैदराबाद के पास विध्वंसक तिकड़ी, अगर चली तो जीत तय
आईपीएल में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर एसआरएच के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है। अभिषेक ने हैदराबाद में 18 पारियों में 32.1 की औसत और शानदार 208 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। हेड ने 11 पारियों में 45.9 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक की मदद से 459 रन बनाए हैं। वहीं, क्लासेन ने 14 पारियों में 54.3 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट के साथ 543 रन बनाए हैं। आज SRH vs MI मैच में यह तिकड़ी परिणाम बदल सकती है।
We’re back again, #OrangeArmy 💪#PlayWithFire | #SRHvMI | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/TfxMYZTNKv
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2025
रोहित शर्मा का टेस्ट लेंगे पैट कमिंस
रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी ने मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। अपने पिछले मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाने के बाद रोहित आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। लेकिन अब उनका सामना पैट कमिंस से होगा, जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल में कमिंस के खिलाफ रोहित ने सात पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं और वे चार बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 10 और स्ट्राइक रेट 121.2 का रहा है। ऐसे में यह मुकाबला रोहित की नई लय और कमिंस की विकेट लेने की क्षमता के बीच दिलचस्प टकराव बन सकता है, जो SRH vs MI मैच का रुख तय कर सकता है।
Jasprit Bumrah बने विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, स्मृति मंधाना को भी मिला खिताब
ट्रेंट बोल्ट रोकेंगे अभिषेक शर्मा का तूफान?
अभिषेक ने मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में 40 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में वह अपने अंदाज में नहीं खेल सके थे। लेकिन आज SRH vs MI मैच में घरेलू मैदान पर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे। हालांकि, उनके सामने ट्रेंट बोल्ट की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ अभिषेक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल में बोल्ट के खिलाफ उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 30 रन बनाए हैं, जिसमें वे दो बार आउट हुए हैं। उनका औसत 15 और स्ट्राइक रेट 103.5 का रहा है।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल और संस्कृति स्कूल अजमेर ने दिखाया दम
पावरप्ले का स्कोर तय करेगा हैदराबाद का परिणाम
आज SRH vs MI मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता काफी हद तक उनके पावरप्ले प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। जब भी सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले छह ओवरों में आक्रामक शुरुआत की है, उन्होंने मुकाबले पर पकड़ बनाई है। खास तौर पर उन्होंने वे दोनों मैच जीते हैं जहां पावरप्ले में 65 से ज्यादा रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 94/1 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 83/0, जिसमें अभिषेक और हेड की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई। इसके उलट, जब भी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 65 से कम रन बनाए हैं, जैसे कि 62/2 बनाम एलएसजी, 58/4 बनाम डीसी, 33/3 बनाम केकेआर, 45/2 बनाम जीटी और 46/0 बनाम एमआई तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2025 : फ्रेंचाइजी टीमों का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन – किसका पलड़ा भारी?
SRH vs MI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रीजीत कृष्णनन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।