CORONA से लगा था ब्रेक, 148 दिन बाद अब होंगे बकाया मैच
मैदान पर थूका तो येलो कार्ड, कोरोना गाइड लाइन का होगा सख्ती से पालन
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट UEFA Champions League का बकाया सीजन आज से शुरू हो रहा है। CORONA के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया था। 148 दिन बाद फिर से शुरू हो रहे Champions League सीजन में अगले 17 दिनों में 8 टीमों के बीच 11 मैच खेले जाएंगे। फाइनल समेत सभी मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में भारतीय समयानुसार रात 12.30 से होंगे।
इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी पूरा पालन किया जाएगा। Champions League मैच के दौरान मैदान पर थूकना प्रतिबंधित होगा। ऐसा करने पर खिलाड़ी को यलो कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा मैच के दौरान अलग-अलग 30 फुटबॉल काम में ली जाएंगी। ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
Champions League में प्री-क्वार्टरफाइनल के लेग-2 के 4 मुकाबले होना बाकी थे, जो 7 और 8 अगस्त को होंगे। शुक्रवार को दो मैच युवेंटस-लियोन और मैनचेस्टर सिटी-रियाल मैड्रिड के बीच मैच होंगे। अगले दिन बार्सिलोना और नेपोली के अलावा बायर्न म्यूनिख और चेल्सी के बीच मुकाबला होगा।
Once again, UEFA and @EuropaLeague clubs will say ‘Thank You’ to key workers on the frontlines of the #COVID19 pandemic at tonight’s matches.#ThankYou #UEL pic.twitter.com/F1W8zZ0fgM
— UEFA (@UEFA) August 6, 2020
Champions League : बायर्न म्यूनिख सबसे अव्वल
बायर्न म्यूनिख एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक टूर्नामेंट के अपने सभी 7 मैच जीते। कोई मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ। इसके बाद इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 7 में से 5 मैच जीते, 2 मुकाबले ड्रॉ खेले। फरवरी में ही UEFA ने सिटी को फाइनेंशियल फेयर प्ले (FFP) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया था। साथ ही टीम पर Champions League में खेलने पर 2 साल का प्रतिबंध और 232 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
एटलेटिको से हारकर लीवरपूल बाहर
Champions League में पिछली बार 12 मार्च को 2 मैच खेले गए थे। पहले मुकाबले में एटलेटिको ने डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल को हराकर बाहर कर दिया था। एटलेटिको क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं, दूसरे मैच में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बोरुसिया डॉर्टमंड को 2-0 से हराया था।
Tour of Poland: साइक्लिस्ट को टक्कर मारी, हालत गंभीर
क्या रहेगी Corona गाइड लाइन
- दर्शकों के बगैर सभी मैच होंगे
- एक मैच में 30 बॉल इस्तेमाल की जाएंगी
- स्टेडियम में बिल बोर्ड और स्क्रीन पर कोरोना गाइडलाइंस दिखाई जाएंगी
- मैदान पर थूकने पर येलो कार्ड मिलेगा
- फुटबॉल बाहर जाने पर बॉल बॉय उसको सैनिटाइज करने के बाद ही मैदान में रखेंगे
- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण प्लेयर्स को कई बसों में ट्रेवल कराया जाएगा
- एक खिलाड़ी के पॉजिटिव आने पर पूरी टीम और स्टाफ क्वारैंटाइन रहेंगे
- टीमें हर मैच में 3 की बजाय 5 खिलाड़ियों को बदल (कोरोना सब्सिट्यूट) सकेंगी
सीजन का स्कोर कार्ड
अब तक Champions League में सभी 32 टीमों के बीच कुल 119 में से 108 मैच हो चुके हैं। इनमें 3 गोल प्रति मैच की औसत से कुल 344 गोल दागे गए। जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 11 गोल दागे और 2 असिस्ट किए हैं।
Champions League : क्वार्टरफाइनल लाइन अप
- अटलांटा vs पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 12 अगस्त
- आरबी जिपजिग vs एटलेटिको मैड्रिड 13 अगस्त
- नेपोली/बार्सिलोना vs चेल्सी/बायर्न म्यूनिख 14 अगस्त
- रियाल मैड्रिड/मैन. सिटी vs युवेंट्स/लियोन 15 अगस्त
Champions League : सेमीफाइनल लाइन अप
- क्वार्टरफाइनल 1 vs 2 18 अगस्त
- क्वार्टरफाइनल 3 vs 4 19 अगस्त