U-20 World Athletics Championships: भारतीय मिक्स्ड रिले टीम ने जीता कांस्य पदक

0
841
Advertisement

नौरोबी। भारतीय 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम बुधवार को अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (U-20 World Athletics Championships) में कास्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल की भारतीय टीम 3:20.60 सेकंड टाइमिंग के साथ तीसरे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

U-20 World Athletics Championships के इस इवेंट में नाइजीरिया की टीम ने पहले स्थान पर रही और 3:19.70 टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं, पोलैंड की टीम ने 3:19.80 सेकंड के साथ रजत पदक अपने नाम किया। भारत ने 3:23.36 सेंकड समय के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। गौरतलब है कि इससे पहले अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप से भारत के लिए अब तक सीमा अंतिल (चक्काफेंक, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्काफेंक, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भालाफेंक, 2016), हीमा दास (400 मीटर, 2018) ने पदक जीते हैं।

WTT Contenders Championship के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मनिका-अर्चना

World U-20 Championship: भारतीय टीम मिक्स्ड रिले के फाइनल में पहुंची

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here