नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: भारत ने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में पदकों की हैट्रिक लगा दी। भाविना पटेल, निषाद कुमार के बाद विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने डिस्कस थ्रो (Discus Throw) के F-52 इवेंट के फाइनल में 19.91 मीटर का थ्रो किया। सिल्वर मेडल क्रोएशिया के वेलिमिर ने जीता, जिन्होंने 19.98 मीटर थ्रो किया जबकि पोलैंड के पिओत्र ने 20.02 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
3rd Medal for #IND at #Tokyo2020 #Paralympics #VinodKumar wins 🥉 in Discus Throw F-52 Final event , setting a new Asian Record with a throw of 19.91m
He performed brilliantly well and the whole nation is proud of his achievement#Praise4Para#Cheer4India#ParaAthletics pic.twitter.com/cWn7CA8iVZ
— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2021
Tokyo Paralympics: निषाद कुमार की ‘चांदी’, भारत की झोली में दूसरा मेडल
Tokyo Paralympics: भाविना पटेल ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर मैडल, पदकों का खाता खुला
विनोद ने करीब 30 साल की उम्र में इस खेल को चुना था और आज 42 साल की उम्र में वह पैरालंपिक मेडलिस्ट बन गए। उन्होंने साथ ही एशियन रिकॉर्ड भी बनाया। विनोद को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
India is rejoicing thanks to Vinod Kumar’s stupendous performance! Congratulations to him for the Bronze Medal. His hard work and determination is yielding outstanding results. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भारतीय पैरालंपिक समिति की प्रमुख दीपा मलिक समेत कई दिग्गज हस्तियों ने विनोद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी पीएम मोदी ने लिखा, ‘पूरा भारत विनोद कुमार के प्रदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहा है। ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और जज्बे ने यह उपलब्धि हासिल कराई है।’
Tokyo Paralympics: 29 अगस्त का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल…
टेबल टेनिस
महिला एकल क्लास 4 फाइनल – भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन)
तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) – ज्योति (स्पोर्ट क्लास स्टैंडिंग) बनाम केरी-लुईस लियोनार्ड (आयरलैंड), सुबह 6:55 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन) – भारत (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) बनाम थाईलैंड, सुबह 9:00 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (क्वार्टरफाइनल) – भारत बनाम तुर्की (प्री-क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 2:40 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (सेमीफाइनल) (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) (क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 3:40 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (कांस्य पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), शाम 4:06 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (स्वर्ण पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), (सेमीफाइनल जीतने पर), शाम 4:26 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों का डिस्कस थ्रो, एफ-52 फाइनल – विनोद कुमार, दोपहर 3:54 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद, टी-47 फाइनल – निषाद कुमार और राम पाल, दोपहर 3:58 बजे