नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही पदकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत के बैडमिंटन प्रमोद भगत ने SL3 कैटेगरी के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से शिकस्त दी।
मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हारी प्रमोद-पलक की जोड़ी
Tokyo Paralympics: बैडमिंटन की एसएल-3-एसयू-5 स्पर्धा के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय जोड़ी 5 सितंबर को कांस्य पदक के लिए खेलेगी।
शूटिंग में सोने चांदी की बारिश, मनीष को गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर
Tokyo Paralympics के 11वें दिन शूटिंग में भारत के मनीष नरवाल ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता। टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग स्पर्धा में भारत का यह दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा गोल्ड मैडल है। मनीष ने शूटिंग की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया। फाइनल में मनीष ने 218.2 अंक लेकर नया पैरालंपिक रिकॉर्ड भी कायम किया। इस कैटेगिरी का गोल्ड मैडल भी मनीष के नाम ही है। सिंहराज 216.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
फाइनल में प्रमोद भगत
Tokyo Paralympics: भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दी। प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। प्रमोद आज ही अपना फइनल मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा मनीष और सिंहराज की जोड़ी पी-4 निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है।
Tokyo ParaLympics: चार सितंबर का पूरा शेड्यूल…
निशानेबाजी
मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 6:00 बजे
मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 8:45 बजे
बैडमिंटन
पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत बनाम डी. फुजिहारा (जापान), सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- मनोज सरकार बनाम डी. बेथेल (ब्रिटेन), सुबह 7:00 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- तरुण ढिल्लों बनाम लुकास मजूर (फ्रांस), सुबह 7:45 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- सुहास यतिराज बनाम एस फ्रेडी (इंडोनेशिया), सुबह 7:45 बजे
पुरुष एकल एसएच 6 सेमीफाइनल- कृष्णा नगर बनाम क्रिस्टन कॉम्ब्स (ग्रेट ब्रिटेन), सुबह 10:00 बजे
मिश्रित युगल एसएल 3-एसयू 5 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम एस हैरी और ओ रात्री (इंडोनेशिया), सुबह 11:45 बजे
पुरुष एकल SL4 मेडल राउंड- प्रमोद भगत, मनोज सरकार, दोपहर तीन बजे से
एथलेटिक्स
पुरुषों की भाला फेंक एफ 41 फाइनल स्पर्धा- नवदीप सिंह, दोपहर 3:40 बजे