नई दिल्ली। टोक्यों पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) का शानदार आगाज मंगलवार को हो गया। अब इन पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए 12 सदस्यीय भारतीय दल बुधवार को टोक्यो रवाना हो गया। जिसमें अनुभवी देवेंद्र झाझरिया, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन संदीप चौधरी समेत भाला फेंक के पांच एथलीट भी शामिल है। इनके अलावा इस दल में ऊंची कूद के दो खिलाड़ी निषाद कुमार और रामपाल और चक्का फेंक के एथलीट योगेश कथुनिया भी शामिल हैं।
US Open 2021 के क्वालीफायर्स में ही हारे सुमित नागल और रामकुमार
पदक के प्रबल दावेदार हैं देवेंद्र
Tokyo Paralympics में पदक के प्रबल दावेदार झाझरिया ने एथेन्स और रियो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीते थे। उन्होंने जून में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 65.71 मीटर भाला फेंककर अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुधार किया था। झाझरिया को हमवतन अजित सिंह और सुंदर गुर्जर से चुनौती मिल सकती है। भाग्य ने साथ दिया तो भारत इस स्पर्धा (पुरुष भाला फेंक एफ-16) के तीनों मेडल जीत सकता है।
Ind vs Eng Live: भारत की खराब शुरुआत, राहुल के बाद पुजारा OUT
भाला फेंक एथलीटों पर नजर
नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक के पुरुष भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद Paralympics में भी भाला फेंक के एथलीटों पर ही नजर रहेगी। भाला फेंक में पुरुषों के एफ-64 में चौधरी और सुमित एंतिल पर भी निगाह रहेगी। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाएं 27 अगस्त से शुरू होंगी।
Ind vs Eng: तीसरा टेस्ट मैच आज से, टूट सकते हैं ये रिकार्ड्स
540 स्पर्धाओं में 4500 खिलाड़ी लेंगे भाग
Paralympics खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में मंगलवार को भारतीय दल ने 17वें नंबर पर अपना मार्च पास्ट निकाला था। जेवलिन थ्रोअर टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे। बता दें कि 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत की ओर से भी अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है। भारत से 9 अलग-अलग खेलों में कुल 54 खिलाड़ी मेडल के लिए प्रदर्शन करेंगे।