नई दिल्ली। पोलैंड के छह तैराकों का टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में हिस्सा लेने का सपना टूट गया और उन्हें टोक्यो से वारसा वापस लौटना पड़ा। ये सभी खिलाड़ी रिले तैराक हैं और वे पोलैंड के 23 सदस्यीय मजबूत दल के हिस्से के तौर पर टोक्यो पहुंचे थे। टोक्यो पहुंचते ही इन खिलाड़ियों को सूचना मिली कि पोलैंड तैराकी महासंघ ने क्वालीफिकेशन जमा कराने की प्रक्रिया के दौरान गलती कर दी।
Tokyo Olympics 2020 के दौरान लिए जाएंगे 5 हजार डोप सैम्पल्स
सभी तैराकों ने पोलैंड तैराकी महासंघ को लिखा पत्र
प्रशासनिक गलती वजह से पोलैंड ने Olympics नियमों का उल्लंघन करते हुए स्वीकृत खिलाड़ियों से अधिक के नाम भर दिए। जिसके बाद तय करना था कि किन खिलाड़ियों को वापस भेजा जाए। दिग्गज तैराक कासिया वासिक के अलावा पोलैंड के सभी Olympics तैराकों ने खुले पत्र पर हस्ताक्षर करके पोलैंड तैराकी महासंघ के पूरे बोर्ड के तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है। कथित तौर पर कासिया अभी टोक्यो नहीं पहुंची हैं।
Team Indiaके बायो-बबल में हुए शामिल Rishabh Pant
गलती अधिकारियों की, सजा खिलाड़ियों को
पत्र में कहा गया कि पोलैंड तैराकी, जनता और संभावित प्रायोजकों दोनों की नजरों में हंसी का पात्र बन गई है। अब देखना ये है कि क्या इन खिलाड़ियों को अववसर मिलता है या फिर पोलैंड तैराकी महासंघ के अधिकारियों पर गाज गिरती है। फिलहाल, ये बात साफ नजर आ रही है कि अधिकारियों की गलती का हर्जाना खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में तैराकी संघ के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Tokyo Olympics: इस चैनल पर होगा खेलों का सीधा प्रसारण
फर्नांडा एग्वायर और केंडी जेकब्स ओलंपिक खेलों से बाहर
चिली की ताइक्वांडो खिलाड़ी फर्नांडा एग्वायर और नीदरलैंड्स की स्केटबोर्ड खिलाड़ी केंडी जेकब्स कोरोना पाजिटिव पाए जाने के कारण बुधवार को Olympics खेलों से बाहर हो गईं। फर्नांडा यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हुए परीक्षण में पाजिटिव पाई गईं जबकि केंडी के नतीजे की जानकारी खेल गांव में मिली। वह खेल गांव में संक्रमित पाई गईं छठी खिलाड़ी हैं।