नई दिल्ली। आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) को ध्यान में रखते हुए जापान में कोरोना वायरस के आपातकाल को बढ़ा दिया है। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने दो महीने से कुछ अधिक समय में होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन पर प्रतिबद्धता दोहराते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के 6 राज्य में लागू आपातकाल को 9 प्रांतो तक बढ़ा दिया है। टोक्यो सहित पहले के छह प्रांतों के अलावा आपातकाल अब उत्तरी द्वीप होक्कैदो, हिरोशिमा और ओकायामा में लागू होगा। होक्कैदो में ओलंपिक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Cricket : IPL खेल चुके खिलाड़ियों को इंग्लिश टीम में नहीं मिलेगी जगह !!
Tokyo Olympic खेलो को सुरक्षित कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया
जापान में कोरोना महामारी की वजह से स्थिति खराब होने के बाद भी सुगा ने खेलों को सुरक्षित तरीके से कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने इसके लिए कठोर कदम उठाने का संकेत देते हुए कहा कि जापान के लोगों की रक्षा के लिए विदेशी भागीदारों के आने जाने को कड़ाई से नियंत्रित किया जाएगा। पत्रकारों ने भी यदि नियमों की अनदेखी की तो उन्हें यहां से बेदखल कर दिया जाएगा।
CORONA के खिलाफ जंग : विश्वनाथन आनंद सहित कई शतरंज खिलाड़ियों ने जुटाए 37 लाख
लोगों की जिंदगी की रक्षा करना प्राथमिकता
सुगा ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इसमें कई चुनौतियां है, लेकिन हमारी प्राथमिकता संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के साथ लोगों के जिंदगी की रक्षा करना है। जापान में यह आपातकाल फिलहाल 31 मई तक लागू रहेगा।’ देश में गुरुवार को कोविड-19 के लगभग 6800 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 6,65,547 पहुंच गई। इसमें 11,255 लोग जान गंवा चुके है।
Indian women’s cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
हर हाल में होकर रहेंगे Tokyo Olympic
गौरतलब है कि इससे पहले इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने इन आशंकाओं को खारिज किया है कि जापान की जनता की राय नकारात्मक होने से टोक्यो ओलंपिक रद्द होंगे। एडम्स ने कहा, हम जनता की राय सुनते हैं लेकिन उसके आधार पर फैसला नहीं लेते। खेल होंगे और होकर रहेंगे। एडम्स आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक की नुमाइंदगी कर रहे थे जिनकी अगले सप्ताह होने वाली जापान यात्रा रद्द कर दी गई है।