टोक्यो। Corona महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किए गए Tokyo Olympics के लिए टॉर्च रिले एक महीने में शुरू हो जाएगी। रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी । Tokyo Olympics 23 जुलाई से शुरू होंगे। आयोजकों ने गुरुवार को टॉर्च धारकों और रिले में भाग लेने वाले अन्य लोगों के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का ऐलान कर दिया है। साथ ही गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
Tiger Woods की हालत में सुधार, पैर की सर्जरी के बाद आया होश
बिना सूचना के रिले मार्ग में किया जा सकता है बदलाव
उन्होंने कहा कि बिना सूचना के रिले के मार्ग में बदलाव किया जा सकता है। Tokyo Olympics आयोजन समिति के उप महानिदेशक ने कहा, ‘कोई नारेबाजी या शोर नहीं होगा। तालियां बजा सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।’ रिले में मास्क के बिना दौड़ने की अनुमति रहेगी लेकिन बाकियों को मास्क लगाना जरूरी होगा। रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी और 23 जुलाई को टोक्यो में समाप्त होगी। फुकुशिमा जापान का वह हिस्सा है जो भूकंप, सुनामी और परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी झेल चुका है।
ज्योति गूलिया ने पूर्व विश्व चैंपियन नाजिम काइजेबी को दी पटखनी
राजस्थान में शुरू होगी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना, बनेंगे खेल स्टेडियम
जयपुर। प्रदेश का 2021-22 सत्र का बजट बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया। इस बजट में CM गहलोत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के साथ-साथ खेल को भी प्रमुखता से स्थान दिया है। राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया है। सत्र 2021-22 के बजट में नए खेल स्टेडियम बनाने, पुराने स्टेडियमों का जीर्णोद्धार करने, खेल एकेडमिया बनाने के साथ ही यूथ हॉस्टल ने निर्माण पर भी जोर दिया है।
All England Badminton: साइना की राह कठिन, सिंधू को आसान ड्रा
ICC का IMG से करार, 3 world Cup के 541 मैचों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
नई दिल्ली। आगामी तीन विश्व कप के 541 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और आईएमजी (IMG) के बीच करार हुआ है। ICC ने गुरुवार को बताया कि यह समझौता अप्रेल 2023 तक के लिए किया गया है। इस समझौते के तहत 3 world Cup ( पुरुष टी-20 विश्व कप 2022, पुरुष विश्व कप 2023 और महिला टी-20 विश्व कप 2023 ) के सभी क्वालीफाइंग मैच शामिल होंगे।