नई दिल्ली। भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। उन्होंने विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा हासिल किया। वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए 100 मीटर में 22 और 200 मीटर में 15 जगह उपलब्ध थी। 100 मीटर में दुनिया में 44वें और 200 मीटर में 51वें स्थान पर मौजूद दुती चंद तय मानकों के अंदर थीं, लिहाजा उन्हें जगह दी गई है। दूसरी ओर हिमा दास रैंकिंग कोटा के जरिए भी क्वॉलिफाई करने में सफल नहीं हो सकीं।
Wimbledon 2021: दूसरे दौर में पहुंची एश्ले बार्टी, एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी आगे बढ़े
सीधे क्वॉलिफेशन हासिल नहीं कर पाईं थीं दुती
दुती चंद के पास 60वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जरिए Tokyo Olympics के लिए डायरेक्ट क्वॉलिफाई करने का अवसर था। लेकिन, वे चूक गईं। पिछले सप्ताह उन्होंने पटियाला में हुए इंडियन ग्रां प्री में 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकंड का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था। लेकिन, वे Tokyo Olympics क्वॉलिफेशन मार्क से 0.02 सेकंड से चूक गईं।
ICC Test Rankings: शीर्ष पर पहुंचे केन विलियमसन, विराट अपने स्थान पर कायम
हिमा दास को नहीं मिली जगह
धींग एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध भारत की युवा रनर हिमा दास रैंकिंग कोटा के जरिए भी Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। इंडियन ग्रां प्री में हिमा ने 200 मीटर दौड़ में 22.88 सेकंड का समय निकाला था। लेकिन, वे क्वॉलिफेकशन मार्क से 0.08 सेंकड पीछे रह गई थीं।
BCCI: अश्विन को खेल रत्न और धवन, राहुल को अर्जुन पुरस्कार की सिफारिश
एथलेटिक्स से Tokyo Olympics के लिए 19 खिलाड़ियों को जगह
Tokyo Olympics के लिए एथलेटिक्स की अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए भारत से 19 खिलाड़ियों ने अब तक क्वॉलिफाई किया है। पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस के लिए जाबिर एम पल्लियाली ने क्वॉलिफाई किया। वहीं, 4 गुना 400 मीटर रिले के लिए मोहमम्मद अनस याहया, नोआ निर्मल टोम, अमोज जैकब और अरोकिया राजीव ने जगह बनाई है।
खेल रत्न पुरस्कार के लिए सिफारिश
ओडिशा सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की सिफारिश की है। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं। दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।