Wimbledon 2021: पहले ही दौर में हारते-हारते बचे फेडरर, क्या कायम रहेगा जलवा?

0
695
Wimbledon 2021 roger federer enter in second round latest sports update
Advertisement

Wimbledon 2021: एड्रियन मानारिनो ने घुटने की चोट के कारण बीच में छोड़ा मैच

नई दिल्ली। Wimbledon 2021: अपने नौवें विंबलडन और करियर के रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के अभियान पर उतरे रोजर फेडरर पहले ही दौर में विंबलडन से बाहर होते-होते बच गए। फ्रांस के एड्रियन मानारिनो के खिलाफ पहले ही मैच में फेडरर को पसीने आ गए। 4 सेटों तक चले इस मैच में मानारिनो ने फेडरर को एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया। दुर्भाग्य से घुटने की चोट के कारण मानारिनो ने पांचवा सेट खेलने से पहले ही मैच छोड़ दिया। लिहाजा फेडरर को दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया। हालांकि खेल प्रेमियों में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या फेडरर का समय चूक गया है। अगर मैच में मानारिनो को चोट नहीं लगती तो परिणाम दूसरा भी हो सकता था।

Wimbledon 2021 के पहले मैच में फेडरर को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 6-7, 3-6, 6-2 से जीत मिली। फेडरर ने पहला सेट 6-4 से जीता। लेकिन दूसरे सेट से ही मानारिनो ने फेडरर की गाड़ी को पटरी से उतार दिया। अच्छी लय में दिख रहे फेडरर को मानारिनो ने एक-एक अंक के लिए तरसा दिया और अंततः दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में तो फेडरर की पहली ही सर्विस मानारिनो ने ब्रेक कर दी। हालांकि फेडरर ने भी एक सर्विस ब्रेककर वापसी की कोशिश की। लेकिन मानारिनो ने यह सेट भी आसानी से 6-3 से अपने नाम किया।

डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया, गोल्फ में अदिति अशोक ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालिफाई

Wimbledon 2021: चौथे सेट में कोर्ट पर फिसले मानारिनो

इसके बाद फेडरर ने शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूती दिखाते हुए चौथे सेट में 41वीं रैंकिंग वाले मानारिनो को 6-2 से हरा दिया। इसी सेट के अंत में मानारिनो का पैर ग्रास कोर्ट पर फिसल गया जिसके चलते उन्हें मैच को छोड़ना पड़ा और फेडरर को विजेता घोषित कर दिया गया। वहीं, दूसरी ओर महिला वर्ग के मुकाबले में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजलिक कर्बर ने मंगलवार को Wimbledon 2021 में पदार्पण कर रही नीना स्टोजानोविक के खिलाफ 6-4, 6-3 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here