नई दिल्ली। वोल्वो कार ओपन टेनिस (Volvo Car Open Tennis) के फाइनल में वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने डानका कोविनिच को शिकस्त देकर एकल वर्ग में WTA का पहला खिताब जीत लिया। रूस की 23 साल की खिलाड़ी वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची कोविनिच 6-4, 6-2 से परास्त कर दिया।
IPL Points Table 2021: चार मैचों के बाद दिल्ली शीर्ष पर
वेरोनिका कुदेरमेतोवा पांचवीं खिलाड़ी
वेरोनिका कुदेरमेतोवा मौजूदा WTA सत्र में पहली बार चैंपियन बनने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं। वेरोनिका ने दो ब्रेक प्वाइंट का सामना किया और एक बार उनकी सर्विस टूटी। गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण पिछले साल इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था जबकि इस बार इसे दर्शकों के बिना खेला गया।
PBKS vs RR LIVE: इस खिलाड़ी का शानदार शतक भी नहीं बचा पाया राजस्थान की हार
1 घंटा 36 मिनट में मिली जीत
Volvo Car Open Tennis टूर्नामेंट में कुदेरमेतोवा को खिताबी जीत मिली है। जबकि इस टूर्नामेंट में शीर्ष दस वरीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से पहले बाहर हो गई थीं। जबकि दुनिया की नंबर एक एशलेग बार्टी अंतिम आठ दौर में हार गई थीं।वेरोनिका ने फाइनल मुकाबले में 1 घंटा 36 मिनट में जीत हासिल की। यह उनका दूसरा फाइनल रहा। इससे पहले जनवरी में अबुधाबी में सेबेलेंका से हारी थीं।
PBKS vs RR LIVE: राहुल, हुड्डा की आतिशबाजी से पंजाब ने बनाया रनों का पहाड़
विलियम्स की बराबरी
रूस की वेरोनिका ने अपने पहले WTA खिताब के लिए सभी प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में शिकस्त दी। ऐसा कर उन्होंने अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स की बराबरी की। जिन्होंने 2012 में बिना सेट गंवाए खिताब जीता था।
खेल में सुधार होता गया और मैं आगे बढ़ती रही
वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने जीत के बाद कहा कि ‘मैं जब यहां पहुंची तो मैंने खुद से कहा था कि मुझे रणनीति और कड़ी मेहनत पर जोर देना होगा। मैच दर मैच खेल सुधरता रहा। खिताब जीतकर बेहद रोमांचित हूं। मेरे लिए इसके बड़ेे मायने हैं।’ –