नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस (Tennis)खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ( Novak Djokovic) ने इटालियन ओपन में दर्शकों की स्टेडियम में वापसी का जश्न एलेजांद्रो डेविडोविक फोकिना के खिलाफ गुरुवार को जीत दर्ज कर मनाया।सर्बिया के जोकोविक ने स्पेन के खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं थी लेकिन इटली सरकार के फैसले के बाद गुरुवार से स्टेडियम में क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दे दी गई।
Tokyo Olympic में जाने वाले पांच एथलीट CORONA संक्रमित
दर्शकों की कमी खल रही थी
मैच जीतने के बाद जोकोविक ने कहा, ‘यह अच्छा नहीं बल्कि शानदार था। दूसरे खिलाडि़यों की तरह मुझे भी दर्शकों की काफी कमी खली। यही एक कारण है कि मैंने लगातार खेलना जारी रखा।’ अमेरिका के रीले ओपेल्का भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले कारात्सेव को 7-6, 6-4 से पराजित किया।
Indian women’s cricket: रमेश पवार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच
सेरेना और वीनस को वाइल्ड कार्ड मिला
सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स ने इस सप्ताह के अंत में यहां शुरू होने वाले एमिलिया-रोमागना ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड आमंत्रण को गुरुवार को स्वीकार कर लिया। क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाला पार्मा ओपन को कोरोना वायरस से प्रभावित सत्र में जोड़ा गया है। फ्रेंच ओपन से पहले खिलाडि़यों को यहां क्ले कोर्ट पर खेलने का मौका मिलेगा।
युजवेंद्रा चहल के माता-पिता CORONA संक्रमित
फ्रेंच ओपन में आएंगे दर्शक, पहली बार रात में होंगे मैच
फ्रेंच ओपन के आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि पेरिस में होने वाले आगामी टूर्नामेंट में करीब 1,18,000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा टूर्नामेंट के इस संस्करण में पहली बार रात में भी मैचों का आयोजन किया जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो मैच रात में खेले जाएंगे।
ऐसी रहेगी दर्शकों के आने की व्यवस्था
आयोजकों ने कहा कि पहले 10 दिन 5 हजार से अधिक दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। तीन अन्य कोर्ट पर भी एक-एक हजार दर्शकों को आने की छूट मिलेगी। टूर्नामेंट के बाकी बचे पांच दिन प्रत्येक कोर्ट पर 5हजार दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जाएगा।