नोवाक जोकोविच को Rafael Nadal ने एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-2, 7-5 से दी मात
नई दिल्ली। Rafael Nadal ने रविवार को नोवाक जोकोविच को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। इस खिताबी जीत के साथ Rafael Nadal ने रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इससे पहले पुरुष एकल में सबसे अधिक मेजर खिताब जीतने का रिकॉर्ड फेडरर के नाम था।
1️⃣5️⃣ years, 4️⃣ months, 7️⃣ days since his first #Roland-Garros title, @RafaelNadal does it again…#RolandGarros pic.twitter.com/ftR0JoI89O
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे। Rafael Nadal ने ऐस के साथ जीत दर्ज की, जिसके बाद वह अपने घुटने पर बैठकर हंसने लगे और अपने हाथ हवा में लहराए। नडाल ने अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में खिताबी जीत के दौरान इस साल एक भी सेट नहीं गंवाया। दुनिया के दूसरे नंबर के इस खिलाड़ी की फ्रेंच ओपन में यह 100वीं जीत भी है। Rafael Nadal ने रोलां गैरो पर जीत-हार के रिकॉर्ड को 100-2 तक पहुंचाया। इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में नडाल का रिकॉर्ड 26-0 हो गया है। पेरिस में नडाल की यह लगातार चौथी खिताबी जीत है।
Mumbai Indians ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
गब्बर के 69 रनों ने दिया Delhi Capitals को सहारा, MI को 163 रनों का लक्ष्य
सम्मान राशि के लिए भटक रहे देश के 312 पदक विजेता
Rafael Nadal ने इससे पहले 2005-08 के बीच लगातार चार और फिर 2010-14 के बीच लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता। इसके अलावा वह चार बार अमेरिकी ओपन, दो बार विंबडलन और एक बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं। नडाल ने पहली बार ग्रैडस्लैम जीतने के मामले में फेडरर की बराबरी की थी। दोनों के नाम 2003 में एक भी ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं था। फेडरर ने उसी साल विंबलडन ने अपना पहला खिताब जीता, जबकि Rafael Nadal ने अपना पहला खिताब पेरिस में 2005 में जीता।
The moment 1️⃣3️⃣ became a reality.@RafaelNadal #RolandGarros pic.twitter.com/r2M9g5f9AY
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
Rafael Nadal 1972 से फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उनके पहले और नवीनतम ग्रैंडस्लैम खिताब के बीच 15 साल से अधिक का अंतर है जो पुरुष वर्ग में सबसे बड़ा अंतर है। नडाल और जोकोविच के बीच यह 56वां मुकाबला था जो पेशेवर युग में किन्हीं दो पुरुष खिलाड़ियों के बीच सबसे अधिक मुकाबले हैं। ग्रैंडस्लैम फाइनल में ये दोनों खिलाड़ी नौवीं बार आमने-सामने थे और इस तरह इन्होंने नडाल और फेडरर के बीच सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम फाइनल की बराबरी की। जोकोविच ने Rafael Nadal के खिलाफ पिछले 18 में से 14 मुकाबले जीते हैं और कुल मुकाबलों के मामले में 29-26 से आगे हैं।