नाओमी ओसाका नहीं खेलेंगी French Open

0
572
Naomi Osaka withdraw from French Open
Image Credit: Robert Deutsch-USA TODAY Sports
Advertisement

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लिया नाम वापस

US Open खिताब जीतने के बाद किया ऐलान

नई दिल्ली। तीन दिन पहले ही अपना दूसरा यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली नाओमी ओसाका French Open में नहीं खेलेंगी। Naomi Osaka ने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। नाओमी के फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद महिला वर्ग में टॉप-3 में से दो खिलाड़ी French Open में दिखाई नहीं देंगी। टॉप सीड एश्ले बार्टी पहले ही टूर्नामेंट नहीं खेलने का ऐलान कर चुकी हैं।

न्यूयार्क में यूएस ओपन का खिताब जीतने के तुरंत बाद Naomi Osaka ने फ्रेंच ओपन नहीं खेलने का ऐलान कर दिया। नाओमी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा, दुर्भाग्य से मैं French Open नहीं खेल पाउंगी। हैमस्ट्रिंग की चोट अभी ठीक नहीं हुई है। और तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी नहीं है। ये दोनों टूर्नामेंट एक दूसरे के काफी नजदीक होने जा रहे हैं।

दरअसल, French Open 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। नाओमी ने कहा कि अगर वह फ्रेंच ओपन खेलती हैं तो यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं होगा। फिलहाल उनके पास अपने कोच के साथ ट्रेनिंग लेने की सुविधा भी नहीं है। ओसाका के नहीं खेलने की पुष्टि ठीक उस समय हुई है जबकि फ्रेंच ओपन के आयोजकों को दबाव में आकर मैचों के दौरान दर्शकों की संख्या में कटौती करनी पड़ी है। पहले यह तय किया गया था कि हर मैच के दौरान करीब 11,500 दर्शक भी मौजूद रहेंगे। लेकिन अब यह संख्या घटाकर 5 हजार कर दी गई है।

US Open में रचा इतिहास

नाओमी ओसाका ने US Open का अपना दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वह दो बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची हैं और दोनों बार ही खिताब पर कब्जा जमाया है। फाइनल में उन्होंने टूर्नामेंट में जबर्दस्त फार्म में दिख रहीं विक्टोरिया अजारेंका को मात दी। यह ओसाका की तीसरी बड़ी ट्रॉफी थी। वह तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली एशियन महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here