नई दिल्ली। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने आखिरकार जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ ही दिया। दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी नडाल ने इटालियन ओपन (Italian Open) के क्वार्टर फाइनल में दो घंटे तक चले मुकाबले में ज्वेरेव को 6-3, 6-4 से पराजित किया। इसके साथ ही नडाल ने पिछले सप्ताह मैड्रिड ओपन के अंतिम आठ में ही ज्वेरेव के हाथों मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
Cricket : जानिए, गोवा जा रहे पृथ्वी शॉ को पुलिस ने क्यों रोका
12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल
ज्वेरेव के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने के बाद राफेल नडाल ने यह जीत दर्ज की। नडाल की यह ज्वेरेव पर नौ मैचों मेें छठी जीत है। रिकॉर्ड 12वीं बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल का सामना आज रेली ओपेल्का से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के क्वालिफायर फेडरिको डेलबोनिस को 7-5, 7-6 से शिकस्त दी।
ICC का प्लान : 2024 T20 World Cup में खेलेंगी 20 टीमें !!
नडाल की निगाहें 36 ATP मास्टर्स 1000 खिताब पर
पिछले 11 सेमीफाइनल में से नडाल कभी हारे नहीं हैं। नौ बार के चैंपियन राफेल नडाल अब नोवाक जोकोविच के रिकॉर्ड 36 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की बराबरी से दो कदम दूर है। अब उनकी निगाहें चौथी बार एक टूर्नामेंट दस यह उससे अधिक बार जीतने पर है। उन्होंने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
CORONA: इंग्लैंड से लोगों की मदद कर रहे हनुमा विहारी
प्लिस्कोवा का मुकाबला मार्टिक से
दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा ने लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को तीन सेट के मुकाबले में 4-6, 7-5, 7-6 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। चेक गणराज्य की खिलाड़ी प्लिस्कोवा की टक्कर अब सर्बिया की पेट्रा मार्टिक से होगी। मार्टिक ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया।