नई दिल्ली। फ़्रांस में आयोजित किए जाने वाले प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट French Open में दूसरे दिन मेंस सिंगल्स में जोकोविच और नडाल ने अपने पहले दौर में जीत हासिल कर ली। वहीं, वुमेंस सिंगल्स में नाओमी ओसाका, क्रेज्सिकोवा और स्टैन वावरिंका अपने पहले ही दौर में बाहर हो गईं। एमा रादुकानु और इगा स्विटेक ने अपने पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
Athletics: ज्योति याराजी ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 100 मीटर बाधा दौड़ में बनीं चैंपियन
वुमेंस सिंगल्स में हुआ बड़ा उलटफेर
French Open के पहले दौर में वुमेंस सिंगल्स में दर्शको को बड़े उलटफेर देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा झटका चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने 7-5, 6-4 से हराकर दिया है। इसी हार के साथ अब नाओमी टूर्नामेंट के बाहर हो गईं। 2019 के फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली अमांडा अनिसिमोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी ओसाका को हराकर बाहर किया था।
Rajasthan Royals: बारिश डाल सकती है गुजरात से मुकाबले में खलल, ये हैं मौसम के मिजाज
वहीं, दूसरा बड़ा झटका चेक रिपब्लिक की डिफेंडिंग चैंपियन बारबोरा क्रेज्सिकोवा को फ्रांस की डायने पैरी ने 1-6, 6-2, 6-3 से हराकर दिया। फरवरी में चोटिल होने के बाद इस टूर्नामेंट से वापसी कर रही बारबोरा ने पहले राउंड में डायने पैरी को पहले सेट में हराया, लेकिन इसके बाद डायने ने दूसरे और तीसरे सेट में पलटवार करते हुए बारबोरा को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
GT vs RR: पहले क्वालिफायर में Rajasthan Royals से भिड़ेगी गुजरात, ये होगी रणनीति
एमा रादुकानु और इगा स्विटेक दूसरे दौर में
French Open के पहले दौर में वुमेंस सिंगल्स में ब्रिटेन की यूएस ओपन विजेता एमा रादुकानु ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को 6-7, 4-7, 7-5, 6-1 से हराया। वहीं, विश्व नंबर-1 पोलैंड की ईगा स्विटेक ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-0 से कर बाहर कर दिया। इस जीत के साथ में अब दोनों ही खिलाड़ी अब अपने दूसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं।
IPL 2022: इस खिलाड़ी का दावा, Rajasthan Royals दे सकती है Gujarat को मात
जोकोविच और नडाल ने जीता पहला दौर
French Open के मेंस सिंगल्स में सर्बिया के विश्व नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने अपने पहले दौर में जापान के योशिहितो निशियोका को 6-3, 6-1, 6-0 से आसानी से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पस को 6-2, 6-2, 6-2 से हराया। इस टूर्नामेंट में टेनिस प्रेमियों को 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच का मुकाबला 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल से नॉक आउट राउंड में देखने को मिल सकता है।