ग्रैंडस्लैम को मिला नया चैंपियन, पहली बार जीता यूएस ओपन का खिताब
5 सेटों तक चले US Open 2020 फाइनल के मैराथन मुकाबले में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को दी मात
नई दिल्ली। डोमिनिक थिएम US Open 2020 पुरुष वर्ग के नए चैंपियन बन गए हैं। फाइनल में उन्होंने सांस रोक देने वाले मैराथन मुकाबले में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-2, 6-4, 4-6, 3-6, 6-7 से मात दी। थिएम का यह पहला यूएस ओपन टाइटल है। थिएम ऐसे पहले चैंपियन बने हैं, जिन्होंने फाइनल मुकाबले के पहले दो सेट हारने के बाद बाद के तीनों सेट जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच से पहले दोनों फाइनलिस्ट के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन जिस तरह से ज्वेरेव ने पहले दो सेट जीते, उससे लगने लगा कि ज्वेरेव यह मैच आसानी से जीत लेंगे। लेकिन तीसरे सेट की शुरूआत के साथ ही मैच का रुख पलटने लगा।
🏆 mood pic.twitter.com/bIAxUltyCk
— US Open Tennis (@usopen) September 14, 2020
US Open 2020 फाइनल के तीसरे सेट में थिएम ने ज्वेरेव की सर्विस ब्रेक की और सेट को 4-6 से अपने नाम कर लिया। चौथे सेट में थिएम ने दो बार ज्वेरेव की सर्विस ब्रेक की और यह सेट 3-6 से अपने नाम किया।
The future looks bright. pic.twitter.com/QEWDO345w8
— US Open Tennis (@usopen) September 14, 2020
पांचवे सेट का रोमांच
पांचवे और अंतिम सेट में दोनों के बीच जबर्दस्त रस्साकसी देखने को मिली। यह US Open 2020 का संभवतया सबसे शानदार सेट रहा। ज्वेरेव और थिएम दोनों ने ही अपनी-अपनी सर्विस बचाए रखी। जीत की इस जद्दोजहद में मुकाबला पांचवे सेट में एक समय मुकाबला 5-5 की बराबरी पर आ गया था। लेकिन अंत में थिएम ने यह सेट भी अपने नाम कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
Fourth time’s the charm 🏆 pic.twitter.com/qDfUSKboYw
— US Open Tennis (@usopen) September 14, 2020
नाओमी ओसाका बनीं US Open 2020 महिला चैंपियन
नाओमी ओसाका US Open 2020 की नई चैंपियन बन गई हैं। भारतीय समयानुसार अल सवेरे खेले गए फाइनल मैच में ओसाका ने विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेटों तक चले मैच में 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीता।
ओसाका के लिए US Open 2020 की जीत आसान नहीं रही। सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने वालीं अजारेंका ने फाइनल की शुरूआत भी उसी तरह आक्रामक अंदाज में की। और पहले सेट में ओसाका को कहीं आस-पास भी नहीं टिकने दिया। अजारेंका ने एकतरफा अंदाज में पहला सेट 1-6 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में ओसाका ने अपनी लय वापस पाई और अजारेंका की सर्विस ब्रेक की। ओसाका ने यह सेट 3-6 से जीतकर बराबरी की।
2018 🤝 2020 pic.twitter.com/kW8RiMZecb
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
तीसरे और निर्णायक सेट में भी ओसाका ने अजारेंका को हावी नहीं होने दिया और यह सेट भी 3-6 से जीतकर टाइटल पर कब्जा किया। ओसाका दो बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची हैं और दोनो बार उन्होने खिताब पर कब्जा किया है। ओसाका पहली बार 2018 में US Open चैंपियन बनी थीं।
US Open 2020 ओसाका का तीसरा ग्रैंडस्लैम
US Open 2020 का खिताब जीतकर ओसाका ने इतिहास रचा है। वो पूर्व खिलाड़ी जेनिफर कैप्रियाती के बाद दूसरी ऐसी खिलाड़ी बनी हैं, जो जिन तीन ग्रैड स्लैम के फाइनल में पहुंची, उन तीनों में ही जीत भी हांसिल की। ओसाका 2018 में यूएस ओपन, 2019 में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीत चुकी हैं। यह उनका तीसरा फाइनल और तीसरा खिताब है। 1980 के बाद से यह पहला मौका था जबकि US Open 2020 का फाइनल और दोनों सेमीफाइनल तीन सेटों तक चले।
धोनी नहीं सहवाग थे Chennai Super Kings की पहली पसंद
अजारेंका के लिए यादगार समय
पिछला कुछ समय अजारेंका के लिए खासा यादगार रहा है। लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने वालीं अजारेंका ने पिछले दिनों वेस्टर्न और साउदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत हांसिल की थी। वहां भी फाइनल में उनका मुकाबला नाओमी ओसाका से ही होना था। लेकिन ओसाका चोट के कारण फाइनल मैच से हट गईं। इसके बाद US Open 2020 में अजारेंका ने जबर्दस्त खेल का परिचय दिया। और टॉप -5 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में से दो को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसमें भी जिस अंदाज में उन्होंने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया, वो बड़ी बात थी।