Miami Open से बाहर हो सकते हैं जोकोविच, कोरोना के सख्त नियमों से परेशानी

0
107
Djokovic may miss Miami Open, Indian wells, Due to Corona Vaccine strict rules
Advertisement

नई दिल्ली। Miami Open: पूर्व नंबर 1 सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना के कारण एक बार फिर परेशानी में हैं। कोरोना टीकाकरण नियमों के चलते एक बार फिर जोकोविच इंडियन वेल्स और Miami Open टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ये दोनों ही टूर्नामेंट इस साल मार्च में खेले जाने हैं। अमेरिका ने कोरोना के फिर से बढ़ते प्रकोप के कारण टीकाकरण संबंधित नियमों को बेहद सख्त कर दिया है।

Novak Djokovic का वीजा फिर रद्द, ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे !!

अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने साफ कर दिया है कि 10 अप्रैल 2023 तक देश में आने वाले किसी भी विदेशी को कम से कम दो बार कोरोना टीका लगा होना चाहिए। जबकि जोकोविच ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने कोरोना टीकाकरण लगवाया है या नहीं। इसके कारण ही वह पिछले साल कम टूर्नामेंट में खेल पाए थे और इंडियन वेल्स व Miami Open टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।

Australian Open 2022: Novak Djokovic का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट होने के बाद दुबई पहुंचे 

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित थी, वहीं जोकोविक कोरोना की अनदेखी कर रहे थे। उन्होंने बकायदा बयान जारी कर कोरोना टीकाकरण का विरोध किया था और साफ कर दिया था कि वो किसी भी सूरत में टीका नहीं लगवाएंगे। यही कारण रहा कि उन्हें कई टूर्नामेंट्स में सिर्फ इसलिए नहीं खेलने दिया गया कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया था। ऑस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से तो जोकोविच को शर्मनाक तरीके से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अभी तक भी यह साफ नहीं हो पाया है कि कम से कम अब तो जोकोविच ने टीका लगवाया है या नहीं।

Novak Djokovic: अपने रिटायरमेंट पर बोले जोकोविच..अभी मुझमें बहुत टेनिस बाकी!

दुनियाभर में कोरोना के मामलों तेजी आ रही है। चीन में हालात बदलत हैं और जापान-ब्राजील जैसे देशों में यह तेजी से फैल रहा है। यही कारण है कि विभिन्न देशों ने कोरोना संबंधित जांच और नियमों को फिर से सख्त बना दिया है। इसी के तहत अमेरिका ने भी विदेशियों के लिए टीकाकरण को अनिवार्य बना दिया है। ऐसे में यदि जोकोविच ने अभी तक टीके की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं तो उन्हें पिछले साल की तरह ही एक बार फिर Miami Open और इंडयन वेल्स टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here