Australian Open 2021: जोकोविच ने असलान करोत्सेव को दी मात
मेलबर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गए हैं। यह 9वीं बार है जबकि जोकोविच ने Australian Open के फाइनल में जगह बनाई है। जोकोविच ने Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में क्वॉलिफायर और दुनिया में 114वें नंबर के असलान करात्सेव को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला दानिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
Europa League : मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहैम की शानदार जीत
Australian Open के सेमीफाइनल में कभी नहीं हारे जोकोविच
जोकोविच अभी तक Australian Open में कभी सेमीफाइनल में नहीं हारे। साथ ही उनकी एक ओर विशेषता है कि वह अब तक जब भी यहां फाइनल में पहुंचे हैं तब उन्होंने खिताब जीता है। रूसी क्वॉलिफायर कारेत्सेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम में ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे, लेकिन जोकोविच ने उन्हें पराजित कर दिया।
Vivo ही होगा IPL 2021 का टाइटर स्पाॅन्सर
उधर अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं। और सेरेना का 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रेकॉर्ड बराबर करने का इंतजार भी बढ़ गया है। Australian Open 2021 में महिला वर्ग का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। महिला वर्ग में नाओमी ओसाका और जेनिफर ब्रॉडी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं है।
IPL 2021: के. गौतम ने बनाया रिकॉर्ड, देखिए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Australian Open 2021 के फाइनल में नाओमी ओसाका
तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में नाओमी ओसाका ने दिग्गज सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।