State Level Ball Badminton Competition: पुरुष वर्ग में जयपुर और महिला वर्ग में बीकानेर ने मारी बाजी

0
826
Advertisement

नई दिल्ली। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ और टोंक जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021-22 (Senior State Level Ball Badminton Competition) का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 29 से 31 दिसंबर 2021 तक डिग्गी, मालपुरा,टोंक में किया गया। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में जयपुर विजेता और चूरू उपविजेता तथा महिला वर्ग में बीकानेर विजेता और जयपुर उपविजेता रही।

ATP Cup Tournament में अर्जेन्टीना और स्पेन ने किया जीत के साथ आगाज

जयपुर ने चूरू को दी शिकस्त 

Senior State Level Ball Badminton टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच जयपुर और चूरू के बीच खेला गया। जिसमे जयपुर ने चूरू को संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीन सेटों में 35-23, 34-36, 35-26 पॉइंट्स से हरा दिया। तृतीय स्थान पर बीकानेर एवं हनुमानगढ़ टीमें रही।

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी को तैयार ये धुरंधर खिलाड़ी

अभिषेक और शेफाली रहे प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

महिला वर्ग का फाइनल मैच जयपुर और बीकानेर की टीमों के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबले में बीकानेर ने जयपुर को 35-29, 35-33 पॉइंट्स से हराया। तीसरे स्थान पर दौसा और भीलवाड़ा की टीमें रही। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी पुरुष वर्ग में जयपुर के अभिषेक शर्मा और महिला वर्ग में बीकानेर की शेफाली चौधरी चुनी गई।

NZ vs BAN: पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 258/5

संभावित राज्य टीम का चयन 

राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष शौकत अली मंसूरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आधार पर संभावित राज्य टीम का चयन किया गया है। यह टीम 24 से 28 फरवरी 2022 तक मंगलोर, कर्नाटक में होने वाली 67 वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Ind vs SA ODI Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को सौंपी कमान

सचिव और कोषाध्यक्ष ने दी बधाई 

राज्य संघ के सचिव डॉक्टर राजपाल शर्मा और कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। साथ ही टोंक जिला बॉल बैडमिंटन संघ को सफल आयोजन के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here