गांधीनगर। National Games 2022: भारतीय सेना के पोल वॉल्ट खिलाड़ी शिवा सुब्रमण्यम (Shiva Subramaniam) ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में 5.31 मीटर से अधिक की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अपने चार साल पहले बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सेना के एक अन्य खिलाड़ी सैम्बो लापुंग (Sambo lapung) ने पुरुषों के वेटलिफ्टिंग के 96 किग्रा वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। लापुंग इन खेलों में हालांकि अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 198 किग्रा भार उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया।
Suryakumar Yadav: टॉप टी-20 खिलाड़ियों में सूर्यकुमार शामिल नहीं..फैंस बोले-यह कैसा मजाक
इसी प्रकार ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग स्टार एसपी लिखित ने भी राजकोट में सरदार पटेल एक्वेटिक्स कॉम्प्लेक्स में दो स्वर्ण अर्जित करते हुए सर्विसेज की झोली को मालदार दिया। उन्होंने पहले 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्वर्ण जीता और फिर सर्विस 4&100 मीटर मेडले रिले जीत हासिल की।
हृतिका श्रीराम (महाराष्ट्र) ने राष्ट्रीय खेलों में इस संस्करण का पहला और कुल अपना नौवां स्वर्ण पदक जीता। राजकोट में सरदार पटेल एक्वेटिक्स कॉम्प्लेक्स में श्रीराम ने महिलाओं की 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की। श्रीराम ने 179.15 अंकों के साथ पदक जीता और उसे तुरंत अपने कोच-पति और दो साल के बेटे को समर्पित कर दिया।
IND VS SA: इंदौर में जमकर बरसेंगे रन..क्लीन स्वीप का मौका
सर्विसेज की रोइंग टीम ने जीते सभी सात स्वर्ण
साबरमती नदी में बनाए गए कोर्स पर सर्विसेज की रोइंग टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई। उसके रोवर्स सभी सात स्वर्ण घर ले गए। उन्होंने सोमवार को तीन और पदक अपनी झोली में डाले। महिलाओं के इवेंट में मध्य प्रदेश की विंध्य संकट और रुक्मणी दोनों ने लाइटवेट डबल स्कल्स और क्वाड्रपल स्कल्स में जीत के साथ आज दो बार पोडियम पर चढ़ाई की। उनकी टीम की साथी खुशप्रीत कौर ने भी सोना जीता। कौर ने क्वाड्स में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता था।
IND VS SA: प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव..इंदौर मैच में नहीं खेलेंगे विराट
पंजाब की कामरा ने शूटिंग में हासिल किया थ्री पोजिशन का ताज
पंजाब की सिफ्ट कौर कामरा ने ओडिशा की श्रीयंका सारंगी को हराकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का ताज हासिल किया। सिफ्ट ने 6-0 की बढ़त बना ली लेकिन श्रियंका ने कुछ 10 अंकों के साथ संघर्ष करते हुए 16 अंकों की दौड़ में 15-15 की बढ़त बना ली। दोनों ने 16वीं सीरीज में 9.8 स्कोर किया लेकिन फिर शिफ्ट ने श्रीयंका के 9.8 के मुकाबले 10.1 स्कोर के साथ स्वर्ण जीत लिया। बास्केट बॉल के फाइनल में तमिलनाडु को 21-18 और केरल को 17-13 से हराकर उत्तर प्रदेश के पुरुष और तेलंगाना महिलाओं ने 3&3 बास्केटबॉल स्वर्ण पर कब्जा किया।
T-20 World Cup 2022: कप्तान रोहित को विश्वकप की चिंता..गेंदबाजी ने उड़ाई नींद
तेलंगाना के सितारों ने जीता बैडमिंटन का मिश्रित स्वर्ण
तेलंगाना की खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब उनके बैडमिंटन सितारों ने सूरत में केरल पर 3-0 से जीत के साथ मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के लिए उनके बैडमिंटन सितारों ने केरल पर 3-0 से जीत के साथ मिश्रित टीम स्वर्ण जीता। सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी ने टीम को बढ़त दिला दी। इससे पहले कि साई प्रणीत ने एचएस प्रणय को हराकर स्कोर बराबर किया लेकिन सामिया फारूकी ने सोने का पदक पक्का करने के लिए गौरी कृष्णा को हरा दिया।
National Games 2022: मीराबाई चानू ने संजीता को पछाड़कर कब्जाया स्वर्ण
हरियाणा की महिला हॉकी टीम ने बनाई जीत की हैट्रिक
इस बीच, महिला हॉकी में हरियाणा की कप्तान रानी रामपाल ने राजकोट के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ग्रुप-ए में ओडिशा पर 4-0 से जीत में हैट्रिक बनाई। हरियाणा की टीम का अंतिम-4 में पहुंचना तय है। चौथा गोल सुनीता टोप्पो ने किया। वहीं पुरुषों की रिकर्व तीरंदाजी सेमीफाइनल में, अतानु दास (पश्चिम बंगाल) ने एक मुश्किल लड़ाई में तरुणदीप राय (सर्विसेज) को 6-0 से हराया। अतनु दास फाइनल में गुरचरण बेसरा (सर्विसेज) से भिड़ेंगे।