कमलप्रीत कौर ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालिफाई

0
927
Advertisement

भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत Tokyo Olympics में अपना स्थान किया पक्का

नई दिल्ली। पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में चल रही 24वें फेडरेशन कप राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया। कमलप्रीत ने अपने इस प्रदर्शन की बदौलत Tokyo Olympics में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

Bosphorus Boxing Tournament: सेमीफाइनल में पहुंचे निकहत और गौरव सोलंकी

पहले प्रयास में ही हासिल किया टिकट 

कमलप्रीत के लिए ये राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी क्योंकि उन्हें पूर्व एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट सीमा पूनिया के खिलाफ भी कड़ा मुकाबला करना था। उन्होंने पहले ही प्रयास में 65.06 मीटर थ्रो कर अपना टोक्यो का टिकट हासिल कर लिया।

Jasprit bumrah ने शेयर की अपने रिसेप्शन की तस्वीर

तोड़ा कृष्णा पूनिया का रिकॉर्ड 

कमलप्रीत का ये शानदार प्रदर्शन दुनिया में इस साल का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसकी बदौलत वह नेशनल रिकॉर्ड भी बनाने में कामयाब हुई। इससे पहले नेशनल रिकॉर्ड कृष्णा पूनिया के नाम था, जिन्होंने साल 2012 में 64.76 मीटर का थ्रो किया था। वहीं Tokyo Olympics के कट का स्कोर 63.50 मीटर है।

Chris Gayle ने पीएम मोदी को कहा ‘थैंक यू’, जानिए क्यों 

सीमा ने जीता सिल्वर तो सोनल ने कांस्य  

इस टूर्नामेंट में सीमा पूनिया ने 62.64 मीटर के थ्रो की बदौलत सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो दिल्ली की सोनल गोयल (Sonal Goyal) ने 52.11 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

हिमादास ने हासिल की लय, जीता गोल्ड

भारत की स्टार धावक हिमा दास ने 200 मीटर रेस 23.21 सेंकड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता। फेडरेशन कप की शुरुआत में संघर्ष कर रही भारत की इंटरनेशनल धावक ने फाइनल रेस में अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली और गोल्ड मेडल पर पर कब्जा जमा लिया। इस टाइमिंग के साथ ही ढिंग एक्सप्रेस ने मीट में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर डाला। गुरुवार को उन्होंने हीट 23.26 की टाइमिंग के साथ ख़त्म की।

धनलक्ष्मी को रजत से ही करना पड़ा संतोष

धनलक्ष्मी सेकर ने 100 मीटर फाइनल में अपनी तेज स्पीड से लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। बाद में उन्होंने 200 मीटर में 23 साल पुराने मीट रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। लेकिन अंत में इस खिलाड़ी को 23.39 सेकंड के समय के साथ रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। तमिलनाडु की अर्चना सुसेन्द्रन  ने 23.60 सेकंड के साथ कांस्य पदक ही जीत पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here