Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स ने दी पटना को पटखनी

0
326
Advertisement

नई दिल्ली । प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सत्र के मुकाबले में  अर्जुन देसवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) ने नंबर 3 पर कायम पटना पाइरेट्स करारी शिकस्त दी। पैंथर्स ने पटना के खिलाफ 51-30 की आसान जीत दर्ज की। दिन के एक अन्‍य मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने दूसरे स्‍थान पर मौजूद बेंगलुरु बुल्‍स को 42-24 से परास्त कर दिया।  बेंगलुरु को 16 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी जबकि पटना को 13 मैचों में चौथी शिकस्त मिली।

PSL 2022: फखर जमां ने शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड 

स्टार रेडर अर्जुन ने जुटाए 17 अंक  

Pro Kabaddi League में पटना और जयपुर के बीच खेले गए इस मैच में पटना की टीम जीत की दावेदार के रूप में उतरी थी, लेकिन जयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। जयपुर के स्टार रेडर अर्जुन ने 17 अंक जुटाए। दीपक हुड्डा ने 8 अंक जुटाकर उनका अच्छा साथ निभाया। डिफेंडर संदीप धुल और विशाल ने भी 5-5 अंक हासिल किए।

Pro Kabaddi League : आज 2 मुकाबले, दबंग दिल्‍ली और यू मुंबा के बीच होगी भिड़ंत

पटना पाइरेट्स को डिफेंस ने किया निराश

3 बार के चैंपियन पाइरेट्स के डिफेंस ने उसे निराश किया. उसके डिफेंडर सजिन सी और नीरज कुमार पूरे मुकाबले में एक भी अंक नहीं जुटा पाए. वहीं तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरू बुल्स को एकतरफा मुकाबले में 42-24 से हरा दिया।

WI vs ENG : Jason Holder ने लगातार चार गेंदों में चटकाए चार विकेट, वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

तमिल थलाइवाज की टीम ने शुरू से ही बनाया दबाव 

तमिल थलाइवाज की टीम शुरुआत से ही हावी रही। थलाइवाज के लिए अजिंक्य पवार से सुपर 10 बनाया। उनके साथी राइडर मनजीत ने भी 8 अंक जुटाए। टीम में डिफेंडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंक जुटाए और बुल्स के कप्तान पवन सहरावत को सुपर 10 से महरूम रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here