नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021-22) के 8वें सीजन में मंगलवार को 2 मैच खेले जाएंगे। इसके तहत पहले मुकाबले के तहत हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा की टीमें भिड़ेंगी। वहीं दूसरे मैच में यूपी योद्धा के सामने तमिल थलाइवाज की कड़ी चुनौती होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा और दिन का आखिरी मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।
बेंगलुरु बुल्स 6 में से 4 मैच जीते
Pro kabaddi League 2021-22 की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ शीर्ष पर है। पटना पायरेट्स की टीम अंक तालिका के टॉप-3 में पहुंच गई है। बंगाल वॉरियर्स की टीम पांचवें नंबर पर हैं। तेलुगु टाइंटस को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है।
Pro Kabaddi 2021: टाइटंस को पहली जीत का इंतजार, पिंक पैंथर्स भी फिर हारे
ये हैं मुकाबलों की टीमें
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।
Corona का कहर, AICF ने स्थगित किए नेशनल चेस टूर्नामेंट्स
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।
यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।
तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।