लक्समबर्ग। UEFA 2024 Qualifier में पुर्तगाल ने लक्समबर्ग की टीम को 6-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इस जीत के नायक रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 2 गोल किए। इसी जीत के साथ अब पुर्तगाल अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। टीम ने 5 मैचों में 2 जीत के साथ अपने क्वालिफाई होने का दावा और मजबूत कर लिया है।
SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत, टी20 के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
पहले हाफ में ही दाग दिये 4 गोल
लक्समबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में पुर्तगाल ने अपने पहले हाफ में ही 4 गोल दागकर अपनी जीत निश्चित कर ली थी। टीम के लिए पहला गोल रोनाल्डो ने 9वें मिनट में दागा था। इसके बाद 15वें मिनट में जोआओ फेलिक्स और 18वें मिनट में बर्नार्दो सिल्वा ने गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई। वहीं, मैच के 31वें मिनट में रोनाल्डो ने मैच का चौथा और अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-0 से जीत के करीब ला दिया।
इस मुकाबले में लक्समबर्ग की टीम पुर्तगाल के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई। मैच के पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में गोल करने काफी प्र्रयास किये। लेकिन, उनकी सारी रणनिति मेहमान टीम के प्रदर्शन के सामने फिकी नजर आई।
BCCI सालाना करार का ऐलान, रवींद्र जडेजा ए प्लस में, केएल राहुल का डिमोशन
UEFA 2024 Qualifier में होंगी 24 टीमें
23 मार्च 2023 से लेकर 26 मार्च 2024 तक चलने वाली UEFA 2024 Qualifier की रेस में कुल 53 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। इन 53 टीमों को कुल 10 ग्रुप में विभाजित किया गया है। जिनमें से सिर्फ 24 टीमें ही EURO 2024 में हिस्सा ले सकेंगी। 2024 में जर्मनी में आयोजित होने वाले इस टुर्नामेंट में मेजबान टीम पहले ही क्वालिफाई हो चुकी है।
1960 से हर 4 साल में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खिताब जर्मनी और स्पेन ने जीते है। जर्मनी ने कुल 3 बार (1972, 1980, 1996) में तथा स्पेन ने कुल 3 बार (1964, 2008, 2012) में खिताब अपने नाम किया है। वहीं, पुर्तगाल ने इस लीग को 2016 में पहली बार जीता था।