नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की गत विजेता मैनचेस्टर सिटी की शुरुआत इस सत्र में कुछ खास नहीं रही थी। अपने पहले मैच में टाटनहम हाटस्पर के खिलाफ 0-1 से हार के बाद अब मैनचेस्टर सिटी की टीम अंकों का खाता खोलना चाहेगी। दूसरे मैच में शनिवार शाम को उसकी टक्कर नोर्विच सिटी की टीम से एतिहाद स्टेडियम में होगी। नोर्विच को पहले मैच में लिवरपूल ने 3-0 से बुरी तरह रौंदा था।
IPL 2021 के दूसरे चरण से बाहर हुए 22 करोड़ के ये दो खिलाड़ी, PBKS ने इस खिलाड़ी को किया साइन
फिल फुडेन नहीं खेलेंगे के यह मैच
मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर फिल फुडेन EPL के इस मैच में भी पैर में समस्या के चलते खेलते दिखाई नहीं देंगे। पिछले मैच में टाटनहम के खिलाफ समस्या महसूस करने वाले इल्के गुंडोगन फिट हैं और वह नोर्विच के खिलाफ मैच में उतरने को तैयार हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी की टीम में रिकार्ड 100 मिलियन पाउंड (करीब 10 अरब रुपए) की मोटी रकम के साथ खेलने वाले इंग्लैंड के ही आक्रामक मिड फील्ड खिलाड़ी जैक ग्रीलिश पहले मैच में कुछ यादगार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में मैनेजर पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी स्ट्राइकर की कमी से जूझ रही है, उसे इस मैच में ग्रीलिश से काफी उम्मीदें होंगी।
Junior World Wrestling Championship: संजू और भटेरी ने जीते रजत, 5 पदकों पर कब्ज़ा
मैनचेस्टर सिटी का पलड़ा भारी
EPL की नोर्विच टीम अभी तक प्रीमियर लीग के पिछले 11 मैचों में हारी है, जिससे नोíवच के मैनेजर डेनियल फार्के के लिए मैनचेस्टर सिटी के सामने राह आसान नहीं रहने वाली है। हालांकि, नोíवच की टीम मैनचेस्टर सिटी के सामने चमत्कार करने से भी पीछे नहीं रही है। साल 2019 में नोíवच की टीम ने मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से शिकस्त दी थी। जबकि इन दोनों के बीच खेले गए पिछले छह मुकाबलों में तीन में मैनचेस्टर सिटी ने जीत हासिल की तो एक में नोíवच जीती है और दो ड्रा रहे हैं।
Tennis: इस वजह से Rafael Nadal ने खत्म किया 2021 सत्र
जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगा लिवरपूल
2019-20 प्रीमियर लीग सत्र को अपने नाम करने वाली लिवरपूल ने EPL के इस सत्र का आगाज जीत के साथ किया। अपने पहले मैच में लिवरपूल ने नोíवच सिटी को 3-0 से धोया और मैच को एकतरफा अंदाज से अपने नाम किया। अब शनिवार शाम को अपने घरेलू मैदान एनफील्ड स्टेडियम में भी लिवरपूल अपने प्रशंसकों के सामने बर्नले के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा।