Lionel Messi ने ला लीगा में खेला रिकॉर्ड 500वां मैच

0
785
Advertisement

नई दिल्ली। फुटबाॅल जगत के दो दिग्गज Lionel Messi और Cristiano Ronaldo दोनों ने अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खेलते हुए नए रिकाॅर्ड स्थापित किए हैं। जहां एक ओर अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी Lionel Messi ने अपने क्लब बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए स्पेनिश लीग ला लीगा में 500वां मैच खेलकर पहले नाॅन स्पेनिश खिलाड़ी बनने का रिकाॅर्ड बनाया है। वहीं दूसरी ओर पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऑल-टाइम गोलस्कोरिंग करने के मामले में ब्राजील के पूर्व महान खिलाड़ी पीछे को पिछे छोड़ दिया है।

भारतीय पुरुष Hockey टीम का शिविर कल से 

Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड

अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी Lionel Messi ने स्पेनिश लीग ला लीगा में अपन 500वां मैच खेल पहले नॉन-स्पेनिश खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया है। वैसे एटलेटिको, बार्सिलोना और वेलेंसिया के लिए कुल 662 मैच खेलने वाले पूर्व गोलकीपर एंदोनी जुबिजारेता के नाम ला लीगा में सबसे ज्यादा खेलने का रिकॉर्ड है।

Thailand Open: वर्ल्ड नं. 1 मोमोता कोरोना पाॅजिटिव, अब टूर्नामेंट नहीं खेलेगा जापान

Lionel Messi ने अपना 500वां मैच स्पेनिश क्लब हेस्का के खिलाफ खेला है। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने हेस्का को 1-0 से हराया। इसी जीत के साथ टीम 28 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। इस मुकाबले का एकमात्र गोल 27वें मिनट में फ्रेंकी डि जोंग के द्वारा दागा गया था।

Thailand Open: दो प्रतियोगिताओं से हटे लक्ष्य सेन

Lionel Messi ने क्लब के लिए खेला 750वां मैच 

Lionel Messi ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए ओवरऑल 750वां मैच खेला है। मैसी ने अब तक अपनी टीम के लिए 644 गोल दागे हैं। इसी दौरान मैसी ने 280 गोल असिस्ट भी किए हैं। मैसी ने मौजूदा सीजन में बार्सिलोना के लिए अपना 19वां मैच खेला। मैसी ने अब तक 10 गोल समेत 4 गोल असिस्ट भी किए हैं।

IND vs AUS: टीम के साथ सिडनी जाएंगे रोहित सहित पांचों खिलाड़ी

750वां मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

विश्व फुटबॉल में एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा 750 मैच खेलने वाले Lionel Messi इस दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर जावी 767 मैच के साथ पहले नंबर पर हैं। जावी ने यह सभी मैच बार्सिलोना के लिए ही खेले थे।

Aus vs Ind 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा Pink Match

Lionel Messi का बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो जाएगा। मैसी ने इस क्लब के लिए 16 अक्टूबर 2004 को अपना डेब्यू मैच खेला था। 2017 में मैसी ने यह कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो इसी साल जून में खत्म हो जाएगा। Lionel Messi ने अपनी टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।

Cristiano Ronaldo ने पेले का रिकॉर्ड तोडा

पुर्तगाल और क्लब जुवेंटस के सुपरस्टार Cristiano Ronaldo ने ऑल-टाइम गोलस्कोरिंग चार्ट में ब्राजील के पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॅनर पेले की बराबरी कर अपना 758वां गोल दाग दिया। रोनाल्डो ने यह सफलता रविवार को उडीनीस के खिलाफ हो रहे मैच में प्राप्त की। Cristiano Ronaldo ने मैच के पहले हाफ में गोल दागकर पेले की बराबरी की और फिर मैच के सेकेंड हाफ में एक और गोल दागकर पेले के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया।

La Liga में टॉप पर पहुंची Real Madrid

पेले ने कुल 757 गोल किए थे और Cristiano Ronaldo ने पेल के रिकाॅड को तोड कुल 758 गोल दाग दिये। 1931 से 1955 के बीच बिकान इकलौते ऐसे फुटबाॅलर हैं, जिन्होंने रोनाल्डो से ज्यादा गोल किए थे। बिकान ने 530 मैचों में कुल 805 गोल किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here