नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में जिस तरह भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह माना जाता है, उसी तरह फुटबॉल की दुनिया में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) को उनके प्रशंसक भगवान की तरह मानते हैं। इतना ही नहीं, उनकी हर एक चीज को पाने के लिए प्रशंसक इंतजार में रहते हैं। फिर चाहे उनसे जुड़ी चीज कोई पैसे से मिले या फिर फ्री में मिले।
IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का क्वारैंटाइन पूरा, अब शुरू होगी ट्रेनिंग
Lionel Messi के आंसू की कीमतें करोड़ों तक पहुंची
इसी कड़ी में विश्व के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी Lionel Messi के आंसू की कीमत करोड़ों तक पहुंच गई हैं। इसकी प्रमुख वजह यह है कि मेसी के आंसू वाले टिशू पेपर में उनके जेनेटिक भी शामिल हैं। इससे लोगों को फुटबॉल खिलाड़ी का क्लोन बनाने में मदद मिलेगी। इसकी कीमत करीब 7.43 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ICC Women’s World Cup Qualifier 2021 का मेजबान होगा जिंबाब्वे
टिशू पेपर की कीमत अब तक पहुंची साढ़े 7करोड़
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में 21 साल तक पले-बढ़े Lionel Messi ने जब हाल ही में इस क्लब को अलविदा कहा तो वह अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाए थे और उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे थे। इस दौरान उनकी पत्नी एंटोनेला ने नम आंखों को पोछने के लिए एक टिशू पेपर दिया था, जिसे अब बेचा जा रहा है और इसी टिशू पेपर की कीमत अब करीब साढ़े 7 करोड़ पहुंच गई है। हो सकता है कि इस कीमत में इजाफा भी हो जाए।
RCA: सीनियर, जूनियर व महिला चयन समिति की घोषणा
PSG से Lionel Messi को सालाना मिलेंगे करीब चार अरब रुपए
गौरतलब है कि Lionel Messi को प्रत्येक साल लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग चार अरब रुपए) पेरिस सेंट जर्मन यानी PSG से मिलने वाले हैं। बार्सिलोना का अनुबंध समाप्त होने के बाद मेसी फुटबॉल इतिहास में किसी क्लब के लिए उपलब्ध होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सिलोना से अलग होने के बाद मेसी के संपर्क में थे। हालांकि, पीएसजी द्वारा मिलने वाली सैलरी बार्सिलोना से मिलने वाली सैलरी से कम है।