Football: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को 5-0 से हराया

0
543
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल (Football) टीम ने इंटरनेशनल मैत्री मैच में निचली रैंकिंग की बहरीन को 5-0 से रौंदा। प्यारी खाका ने 19वें और 68वें मिनट में 2 गोल किए। उनके अलावा संगीता बासफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें और मनीषा ने 69वें मिनट में अन्य गोल किए। बहरीन फीफा रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम की रैंकिग 57 है। एशियाई कप से पहले विदेश दौरे के अपने दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से बहरीन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की भूमिकाओं के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

IPL 2021: एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है RCB और KKR की प्लेइंग इलेवन 

एक में जीत और दूसरे में थी मिली हार

यूएई दौरे पर टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गई थी। मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का मानना है कि टीम जिस आपसी समझ के साथ खेल रही है। उससे अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में बेहतर समझ मिल रही है।

Thomas Cup: भारत ने नीदरलैंड को रौंदा, 5-0 से जीत की दर्ज

खिलाड़ियों के लिए आपसी समझ जरूरी 

डेनेरबी ने मैच से पहले कहा था कि ये आपसी समझ खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत खेल और भूमिकाओं को समझने में बहुत मददगार रही। इसने उन्हें यह भी दिखाया कि आक्रमण और रक्षात्मक दोनों तरह के खेल में एक साथ कैसे सहयोग करना है। भारतीय टीम ने मौजूदा विदेश दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

माले मे चल रही सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Football Championship) में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) ने कीर्तिमान बनाया। उन्होंने अपने 77वें इंटरनेशनल गोल के साथ ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सुनील के इस गोल के चलते भारत नेपाल को 1-0 से मात देने में सफल रहा। भारतीय कप्तान ने यह गोल 83वें मिनट में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here