नई दिल्ली। साउथ कोरिया ने दुबई में सीरिया को 2-0 से शिकस्त देकर लगातार दसवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) में जगह बना ली है। दक्षिण कोरिया के लिए किम जिन सू और वोन चांग हून ने दूसरे हाफ में गोल किए। कतर में होने वाले 32 टीमों के वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली दक्षिण कोरिया 15वीं टीम है। एशिया ग्रुप ए क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उसके 11 प्वॉइंट्स अधिक हैं, जबकि उसे दो मैच और खेलने हैं।
Pro Kabbadi League : गुजरात ने बंगाल को दी शिकस्त
ईरान ने यूएई को 1-0 से हराया
Fifa World Cup के लिए क्वालीफाई कर चुके ईरान ने यूएई को 1-0 से मात देकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन को बरकरार रखा है। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वालीफाई करेंगी और तीसरे स्थान की टीम प्लेऑफ खेलेंगी। ग्रुप बी में जापान ने सउदी अरब को 2-0 से हरा दिया। सउदी अरब अभी भी 19 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है, जबकि जापान उससे एक प्वॉइंट पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान से 2-2 से ड्रॉ खेला और वह 15 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है।
Budget 2022 : खेल बजट में बढ़ोतरी, 3 हजार करोड़ के पार पहुंचा खेल बजट
आसान नहीं कोलंबिया की आगे की राह
अर्जेंटीना से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में 0-1 से हारने के बाद कोलंबिया फुटबॉल टीम को अब वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अगले मैच में चमत्कार की उम्मीद करनी होगी। अर्जेंटीना ने 29वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर कोलंबिया को परास्त कर दिया। कोरोना संक्रमण से उबर रहे सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी इस मैच में नहीं खेले। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही वर्ल्ड कप में जगह बना चुके हैं। कोलंबिया 17 प्वॉइंट्स लेकर सातवें स्थान पर है। पेरू 20 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है जिसे इक्वाडोर से खेलना है। पेरू के जीतने के बाद क्वालीफाइंग की दौड़ में सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी उरुग्वे होगा जिसके 22 प्वॉइंट्स हैं । उरुग्वे को पेरू ओर चिली से खेलना है जबकि कोलंबिया को आखिरी दो मैचों में बोलिविया और वेनेजुएला का सामना करना है।