Copa America: चिली ने कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करना किया स्वीकार

0
559
Copa America: Chile admits to violating the rules of covid-19
Advertisement

नई दिल्ली। कोपा अमेरिका (Copa America) टूर्नामेंट के दौरान कोरोना महामारी यानी कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करना चिली के खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है। ब्राजील के शहर सुइयाबा में टीम होटल में हज्जाम खिलाड़ियों के संपर्क में आया। जिसकी वजह से कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन हुआ है।
WTC Final Live: भारत पहली पारी में 217 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड की संभलकर शुरूआत

एक हज्जाम ने होटल में अनाधिकृत किया प्रवेश

चिली सॉकर महासंघ ने रविवार को बयान जारी करके कहा कि वे कोपा अमेरिका में हिस्सा ले रही टीम द्वारा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार करते हैं। क्योंकि एक हज्जाम ने होटल में अनधिकृत प्रवेश किया और नेगेटिव RT-PCR टेस्ट के बावजूद उसे खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आना चाहिए था।

WTC Final Live: भारत पहली पारी में 217 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड की संभलकर शुरूआत

उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों पर लगाया जाएगा जुर्माना

चिली महासंघ ने इस घटना से जुड़े खिलाड़ियों की संख्या और उनके नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा है कि उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। महासंघ ने कहा, ‘जिन चीजों के कारण हमें इस स्थिति का सामना करना पड़ा उसके लिए हमें खेद है। हम यह जानकारी देना चाहते हैं कि शनिवार को टीम के सभी सदस्य वायरस के लिए नेगेटिव पाए गए।’

Euro Cup 2020: पुर्तगाल ने खाए दो आत्मघाती गोल, जर्मनी ने 4-2 से धोया

पिछले सप्ताह बाल कटवाने का वीडियो हुआ था वायरल

चिली के मीडिया समूहों ने कहा था कि मिडफील्डर आर्तुरो विडाल और डिफेंडर गैरी मेडेल होटल में अनाधिकृत व्यक्ति के साथ पहुंचे। दोनों ने पिछले सप्ताह बाल कटवाने का अपना वीडियो मीडिया पर डाला था, जिसके बाद महासंघ ने बयान जारी किया। साथ ही कहा है कि उल्लघंन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here