E-auction of PM gifts : डेढ़ करोड़ में बिका Neeraj Chopra का भाला

0
505
Advertisement

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहारों में मिली हुई चीजों की नीलामी (E-auction of PM gifts) की आखिरी तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई। वेबसाइट पर ई-ऑक्शन के माध्यम से चीजों की नीलामी की गई। इस नीलामी में टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)के भाले की की बोली डेढ़ करोड़ रुपये लगी है। वहीं भवानी देवी के ऑटोग्राफ की गई फेंसिंग की तलवार भी सवा एक करोड़ में नीलाम हुई।

IPL 2021: अभी Orange Cap केएल राहुल पास, लेकिन उनसे छिन सकती है यह कैप !!

Neeraj Chopra के भाले की ऑनलाइन स्टोर्स में कीमत 80 हजार

Neeraj Chopra ने टोक्यो से गोल्ड मेडल जीतकर लौटने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात में अपने भाले को उपहार में दिया था। इनके अलावा पीवी सिंधु और पहली बार ओलंपिक में तलवारबाजी में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भवानी देवी सहित कई खिलाड़ियों ने PM से मुलाकात में उन्हें गिफ्ट भेंट किए थे। नीरज के भाले की ऑनलाइन स्टोर्स में कीमत 80 हजार रुपए है, लेकिन इसकी बोली डेढ़ करोड़ रुपए लगी है। इसी तरह भवानी देवी के ऑटोग्राफ वाली फेंसिंग की तलवार की भी अच्छी बोली लगी है।। भवानी देवी की फेंसिंग की कीमत 1.25 करोड़ रुपये लगाई गई।

खिलाड़ी अपने परिवार के साथ T20 world cup का बन सकते हैं हिस्सा

सुमित के भाले की बोली भी 1 करोड़ 2 लाख

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के रैकेट की कीमत 80 लाख रुपए तय हुई। इसके अलावा टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की ऑटोग्राफ किए हुए ड्रेस की नीलामी 1 करोड़ रुपए, पैरालिंपिक में जेवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल के भाले पर 1.002 करोड़ रुपये और बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लवलीना के ग्लव्स की 91 लाख रुपये की बोली लगी।

इंग्लैंड को झटका, Ashes से बाहर हुए Ben Stokes !!

17 सितंबर से शुरू हुआ था E-auction of PM gifts

 मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने PM को मिले उपहारों का ऑनलाइन ऑक्शन (ई-ऑक्शन) किया। ऑनलाइन ऑक्शन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चला इस ऑक्शन में करीब 1300 आइटम शामिल किए गए थे।

नमामि गंगे मिशन को दान की जाएगी राशि

E-auction of PM gifts से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। इससे पहले 2019 में भी सितंबर में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने बहुत सारी चीजों का ऑनलाइन ऑक्शन किया था और उसकी राशि भी नमामि गंगे मिशन को दान की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here