15 साल की उम्र में Chess लाइव रेटिंग में बनाई जगह
1987 में विश्वनाथन आनंद ने 17 साल की उम्र में किया था यह कमाल
नई दिल्ली। Chess: पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने पहली बार सितंबर 1987 में वर्ल्ड टॉप 100 में जगह बनाई थी, तब उनकी उम्र महज 17 साल थी। गुकेश ने 15 साल की उम्र में Chess लाइव रेटिंग में वर्ल्ड टॉप 100 में जगह बनाई और वह सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए। आनंद ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
IPL 2022: हैदराबाद और बैंगलोर के बीच टक्कर आज, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
डी गुकेश ने मेनोर्का ओपन-2022 के तीसरे राउंड में ग्रैंडमास्टर नीनो बत्सियाशविली को मात दी। उनकी लाइव रेटिंग अब 2651.4 है। इस तरह उन्हें लाइव रेटिंग के मामले में टॉप-100 रैंकिंग में जगह बनाई। डी गुकेश ओवरऑल सातवें भारतीय बने हैं जो टॉप-100 में पहुंचे है। 5 बार के Chess वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर गुकेश को टैग करते हुए लिखा, ‘शानदार, यह एक कमाल का महीना रहा है।’ गुकेश ने इसी सप्ताह ही ला रोड इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप जीती थी। वह इस चैंपियनशिप को जीतने वाले 48 साल में पहले भारतीय बने।
सात साल की उम्र से खेल रहे है शतरंज, 2019 में बने ग्रैंडमास्टर
चेन्नई के रहने वाले गुकेश साल 2019 में ही Chess ग्रैंडमास्टर बन गए थे। वह 7 साल की उम्र से शतरंज सीख और खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में अंडर-12 वर्ग में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीती थी। गुकेश के पिता एक डॉक्टर हैं।
Uber Cup: टूर्नामेंट से हटी सिक्की रेड्डी और अश्विनी की जोड़ी, भारत को झटका
सेरेना विलियम्स और लुइस हैमिल्टन खरीदेंगे प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी
लंदन। महिलाओं में पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सात बार के फार्मूला वन विश्व चैंपियन लुइस हैमिल्टन प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी को खरीदने के लिए मार्टिन ब्राटन की बोली में शामिल हो गए हैं। बोली से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। लिवरपूल के पूर्व चैयरमैन ब्राटन के संघ में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टिन को सहित दुनिया भर के निवेशक शामिल हैं।
समूह का कहना है कि यह सभी चेल्सी की शीर्ष स्थिति को बरकरार रखना चाहते हैं। निजी इक्विटी दिग्गज जोश हैरिस और डेविड ब्लिट्जर भी ब्राटन की बोली का समर्थन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना और हैमिल्टन बोली के लिए अनुमानित 10-10 मिलियन पौंड (करीब 99 करोड़ रुपये) खर्च कर सकते हैं। हैमिल्टन के प्रतिनिधियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह ब्राटन की बोली में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बताए गए वित्तीय आंकड़े सही नहीं है।