नई दिल्ली। दुनिया में Corona का कहर जारी है। इसका असर खेलों पर भी पड़ रहा है। भारतीय टीमों को विदेश में टूर्नामेंट खेलने की इजाजत मिलने के बाद अब तक का सबसे बड़ा Corona संक्रमण का मामला सामने आया है। इस्तांबुल (तुर्की) में Bosphorus Boxing Tournament खेलने गई 20 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम के आठ सदस्य Corona संक्रमित मिले हैं। इनमें नामी मुक्केबाज, कोच और सहायक स्टाफ के सदस्य शामिल हैं।
ISSF Shooting World Cup: गनेमत सेखों ने स्कीट में दिलाया पहला कांस्य पदक
सभी सदस्यों के दोबारा से किए जा रहे हैं Corona टेस्ट
विशेष बात यह है कि इन 8 सदस्यों के साथ कमरों में छह अन्य सदस्य रुके थे। इन सभी को आयोजन समिति की ओर से वहीं रोक लिया गया है। टीम के सदस्यों के दोबारा से Corona टेस्ट किए जा रहे हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें फ्लाइट से वापस भारत भेज दिया जाएगा। जिन सदस्यों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित पाई जाती है उन्हें वहीं रोक लिया जाएगा।
SAI ने इन खिलाड़ियों को भी दी अभ्यास की अनुमति
संक्रमितों में पदक विजेता भी शामिल
इस टूर्नामेंट में गौरव सोलंकी, दुर्योधन नेगी, शिवा थापा, निकहत जरीन, बृजेश यादव जैसे मुक्केबाज शामिल थे। विशेष बात यह है कि इन सभी की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शनिवार को आई। जबकि रविवार को पूरी टीम को वापस लौटना था। पहले छह सदस्य संक्रमित बताए गए। इनमें एक पदक विजेता भी शामिल है।
India vs England : ये होंगे टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के लड़ाके
सदस्यों को किया क्वारैंटाइन
इसके बाद दो और सदस्यों को Corona संक्रमित बताकर उनके साथ कमरों में रुके छह अन्य सदस्यों को क्वारैंटाइन में भेज दिया गया। इसके बाद पूरे भारतीय दल में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना भारतीय मुक्केबाजी संघ को भी दे दी गई है। संघ के हस्तक्षेप के बाद रविवार को संक्रमित पाए गए सदस्यों का फिर से सैंपल लिया। मुक्केबाजी संघ के एक पदाधिकारी का कहना है कि संक्रमित पाए गए सदस्यों को वहीं रुकना होगा। निगेटिव आने पर ही वे वापस आएंगे।