Bosphorus Boxing Tournament: शिव थापा, सोनिया लाठेर और परवीन भी अगले दौर में
नई दिल्ली। इस्तांबुल में चल रहे बोसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Bosphorus Boxing Tournament) में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिला 51 किग्रा वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन पाल्टसेवा एकेटरीना को हराकर उलटफेर कर दिया। इस जीत के साथ ही निकहत जरीन ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
𝗠𝗔𝗧𝗖𝗛𝗗𝗔𝗬 2️⃣ – 𝗪𝗜𝗡𝗡𝗘𝗥𝗦✅
🇮🇳@sonia_lather10 defeated Tugcenaz S🇹🇷 – 5️⃣-0️⃣
🇮🇳@nikhat_zareen defeated Ekaterina P🇷🇺 – 5️⃣-0️⃣
🇮🇳 #ParveenHooda defeated Esra O 🇹🇷- 5️⃣-0️⃣
🇮🇳 @shivathapa defeated Baghityov S 🇰🇿- 3️⃣-2️⃣
Way to go, champs🔥#BosphorusBoxingTournament pic.twitter.com/LDQ107P72K
— Boxing Federation (@BFI_official) March 18, 2021
ATP 500 tournament : Bopanna-Qureshi की जोड़ी को मिली हार
अंतिम आठ दौर के मुकाबले में जरीन का सामना नाजिम से होगा
एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता निकहत जरीन ने बुधवार को बोसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Bosphorus Boxing Tournament) के दूसरे दिन रूसी मुक्केबाज को 5-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। भारतीय मुक्केबाज को अंतिम आठ दौर के मुकाबले में कजाखस्तान की दो बार की विश्व चैम्पियन किजाइबे नाजिम के खिलाफ एक और कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
All England Open 2021: साइना नेहवाल चोटिल, टूर्नामेंट छोड़ा
थापा, लाठेर और परवीन ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
जरीन के अलावा 2013 के एशियाई चैम्पियन शिव थापा, सोनिया लाठेर और परवीन ने भी अपने वर्गों में जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। शिव थापा ने पुरूष 63 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान के समागुलोव बाघतीयोव को 3-2 से हराया। विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता लाठेर (57 किग्रा) और परवीन (60 किग्रा) ने अपने अपने महिला वर्ग के दूसरे दौर के मैचों में स्थानीय प्रबल दावेदारों सुरमेनेली तुगसेनाज और ओजोल एसरा को 5-0 से शिकस्त दी।
Bosphorus Boxing Tournament: गौरव सोलंकी और सोनिया लाठेर अगले दौर में
शुरुआती दौर में करना पड़ा हार का सामना
बोसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), ब्रिजेश यादव (81 किग्रा) और कृष्ण शर्मा (91 किग्रा से अधिक) को शुरूआती दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
ICC Ranking : टी-20 के टॉप-5 में Virat की एंट्री
छठे दिन छह भारतीय मुक्केबाज खेलेंगे क्वार्टर फाइऩल
Bosphorus Boxing Tournament में छठे दिन छह भारतीय मुक्केबाज अपने-अपने वर्ग का क्वार्टरफाइनल खेलेंगे। और पूरे दमखम के साथ मुकाबला करते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।