नई दिल्ली। इस्तांबुल में जारी Bosphorus Boxing Tournament में शनिवार को भारतीय बाॅक्सर्स की चुनौती समाप्त हो गई। महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में निकहत जरीन हारीं तो गौरव सोलंकी को भी 57 किग्रा के सेमीफाइनल में हार मिली। दोनों भारतीय मुक्केबाजों को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। निकहत और गौरव भारत को गोल्ड मैडल तो नहीं दिला सके लेकिन दोनों के प्रदर्शन ने देशवासियों को फख्र का अहसास जरूर करवाया। खासतौर पर निकहत ने तो जिस अंदाज में सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया, उसने बता दिया कि आने वाले दिनों में उसके पंच का सामना करना आसान नहीं होने वाला है।
𝗖𝗢𝗠𝗘𝗕𝗔𝗖𝗞 𝗦𝗧𝗥𝗢𝗡𝗚𝗘𝗥🥊
🇮🇳@solankigaurav01 and @nikhat_zareen tried hard but couldn’t go through at SF of #BosphorusBoxingTournament as they went down against 🇦🇷’s Nirco C and 🇹🇷’s Busenaz C by 5️⃣-0️⃣ respectively.
Tough luck, comeback stronger guys!🙌#Boxing pic.twitter.com/MrzLAu3c2s
— Boxing Federation (@BFI_official) March 20, 2021
विश्व चैंपियन सिल्वर मेडलिस्ट से हारीं निकहत जरीन
दो बार की विश्व चैंपियन नजीम कजाइबे को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची निकहत जरीन का सामना 2019 विश्व चैंपियन सिल्वर मेडलिस्ट बुसेन्ज कार्किगोलु से था। एशियाई Boxing चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भारतीय Boxer निखत को 0-5 से हार का मुंह देखना पड़ा। निखत ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में रूस की 2019 की विश्व चैंपियन पेल्टसेवा इकटेरिना को हराया था।
Rajasthan Track Cycling Championship: पहले दिन बीकानेर का दबदबा, 4 गोल्ड जीते
2018 राष्ट्रमंडल खेलों के Boxing स्वर्ण पदक विजेता Boxer गौरव सोलंकी को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के निर्को क्यूएलो ने 5-0 से धूल चटाई। गौरव ने पुरुषों के 57 किग्रा में स्थानीय मुक्केबाज अयकोल मिजान को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले पुरुष वर्ग में भारत के शिव थापा (63 किग्रा) तुर्की के हकान डोगान से 1-4 से हुए थे।
Ind vs Eng 5th T20: 32 रन बनाकर सूर्यकुमार OUT, Team India 143/2
लाठर, परवीन, ज्योति हारकर हुए बाहर
Bosphorus Boxing Tournament के अन्य महिला मुक्केबाजों में सोनिया लाठेर (57 किग्रा), परवीन (60 किग्रा) और ज्योति (69 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। इस बीच पुरुष वर्ग में शिव थापा (63 किग्रा) को तुर्की के हकान डोगान से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।