नई दिल्ली। BWF की ओर से थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हो रहे Thailand Open बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने पहले और दूसरे दौर को जीतकर क्वाटर फाईनल में जगह बना ली है। वहीं, थॉमस कप को जीतकर आ रहे किदांबी श्रीकांत ने अपना पहला दौर जीतने के बाद में दूसरे दौर में अपने प्रतिद्वंदी को वॉकओवर दे दिया और थाईलैंड ओपन से बाहर हो गए। उनके बाहर होने की वजह का अब-तक पता नहीं चला है।
Hockey: एशियन गेम्स में देरी पर AHF खुद करेगा ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन
पुरूष सिंगल्स में कोई भारतीय नहीं
थॉमस कप जीतकर सभी को अपने शानदार खेल से चौकाने वाले भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत अपने पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को 18-21, 21-10, 21-16 हराकर दूसरे दौर में पहुँचे थे। लेकिन, उन्होंने इस मुकाबले में जापान के के.नाराओका को वॉकओवर दे दिया और Thailand Open से बाहर हो गए। उन्होंने ऐसा क्यों किया ? इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, 41 वर्षीय भारतीय शटलर सोरभ वर्मा को फ्रांस के टी. जे पोपोव ने 22-20, 21-12 से हराकर पहले ही दौर में बाहर कर दिया। इसके अलावा पहले दौर में एच एस प्रणॉय को मलेशिया के ल्यू डेरेन ने 21-17, 15-21 और 21-15 से तथा बी साई प्रणीथ को थाईलैंड के केंटाफन वेंगचेरियन ने 21-13, 21-13 से शिकस्त दी।
Archery World Cup: भारतीय पुरुष टीम फाइनल में, महिलाओं ने जीता कांस्य
महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु का कमाल
भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने Thailand Open के पहले दौर में अमेरिका की लॉरेम लाम को 21-19, 18-21, 21-18 से हराया था। दूसरे दौर में भी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया की सिम यू जिन को 21-16 और 21-13 से हराकर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया।
World Boxing Championship: फाइनल में पहुंची निखत जरीन, रचा इतिहास
वहीं, माल्विका बंसोड़ ने पहले दौर में यूक्रेन की मारिया उलटीना को 17-21, 21-15, 21-11 हराया। हालांकि दूसरे दौर में उन्हें डेनिश बैड़मिंटन खिलाड़ी लाईन क्रिस्टोफरसन के हाथों 16-21, 21-14, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पहले दौर में अर्काशी कश्यप को कनाडा की मिचेल ली ने 21-13 और 21-18 से तथा साइना नेहवाल को कोरिया की किम गा.एयूम ने 21-11, 15-21, 17-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।