Malaysia Open 2022 : सिंधु को कठिन ड्रॉ, लक्ष्य-किदांबी श्रीकांत ने लिया नाम वापस

0
451
Malaysia Open 2022 Tough draw for PV Sindhu, Lakshya Sen, Kidambi Srikanth withdraw sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Malaysia Open 2022 : बैडमिंटन के अहम टूर्नामेंट मलेशिया ओपन 2022 की आज से शुरूआत होने जा रही है। हाल ही में इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर से ही बाहर होने वाली भारत की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां फार्म वापसी की कोशिश करेंगी। इस बीच, इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष एकल टीम के अहम सदस्य लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने टूर्नामेंट से अंतिम समय पर नाम वापस ले लिया है।

IND vs IRE T20: आज सीरीज फतह करना चाहेंगे हार्दिक, मैच पर ये संकट मंडराया

मलेशिया ओपन (Malaysia Open 2022) 3 जुलाई तक कुआलालंपुर के एक्सियाटा एरिना में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट लगभग तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है, इससे पहले 2020 और 2021 के संस्करण कोरोना के कारण रद्द कर दिए गए थे। डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड नंबर 7 पीवी सिंधु को मलेशिया ओपन में कठिन ड्रॉ मिला है। भारतीय शटलर को अपने पहले ही मैच में वर्ल्ड नंबर 10 थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग का सामना करना होगा। जबकि क्वार्टर फाइनल में सिंधु की भिड़ंत दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी ताई त्ज़ु यिंग से हो सकती है।

ENG vs NZ 3rd Test: England ने 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा, न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया

26 वर्षीय भारतीय शटलर को पिछले टूर्नामेंट (इंडोनेशिया ओपन 2022) के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल करना चाहेंगी। इस साल सिंधु ने दो सुपर 300 टूर्नामेंट – सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। महिला एकल में भारतीय शटलर Malaysia Open 2022 के अपने पहले मुकाबले में विश्व रैंकिंग की 10वें नंबर की थाईलैंड की शटलर पोर्नपावी चोचुवोंग का मुकाबला करेंगी।

Archery World Cup 2022 Paris : भारतीय महिला रिकर्व टीम को रजत, फाइनल में चीनी ताइपे से हारे

भारतीय अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी और लंदन 2012 की ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट से अपनी वापसी कर रहीं हैं। महिला एकल में उनका पहला मुकबला विश्व रैंकिंग की 33वें नंबर की यूएसए की खिलाड़ी आइरिस वांग से होगा।

कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स: धनलक्ष्मी सेकर को स्वर्ण, दुती चंद ने जीता कांस्य

Malaysia Open 2022 के पुरुष एकल इवेंट से भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस टूर्नामेंट में उनको आठवीं वरीयता प्राप्त थी। ऑल इंग्लैंड ओपन के रजत पदक विजेता पुरुष एकल में एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी थे। इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here