नई दिल्ली। साउथ कोरिया में आयोजित होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट Korea Open में भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु दूसरे दौर में पहुँच गई हैं। वे टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिकी खिलाड़ी लौरेन लौम को 12-15 और 21-14 से हराकर दूसरे दौर में आई हैं। अगले दौर में वे अब जापान की अया ओहरी के साथ मुकाबला करेंगी। सिंधु ने कुछ दिन पहले ही स्विस ओपन का खिताब जीत भारत को गौरवान्वित किया था।
Korea Open में मेंस सिंगल्स की बात करें तो, भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने भी मलेशिया के डेरेन ल्यू को 22-20 तथा 21-11 से हराकर इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली है। उनका आने वाला मुकाबला अब मलेशिया के मिशा जिल्बरमान के साथ में होगा। श्रीकांत के अलावा एक ओेर भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने भी दक्षिण कोरिया के चोई जी हून को 14-21, 21-16 और 21-18 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।
लक्ष्य का आने वाला मुकाबला अब इंडोनिशया के शेसार हिरेन से होगा। एक ओर मेंस सिंगल्स में जहां दो भारतीय शटलर्स् ने जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर एक भारतीय शटलर एचएस प्रणय को मलेशिया के जुन वेई चिम ने पहले ही दौर में 21-17 और 21-7 से हराकर बाहर कर दिया।
Korea Open मेंस डबल्स की बात करें तो, भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने साउथ कोरिया के वेंग चेन और ताइ येंग को 21-16, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, एम. आर अर्जुन और द्रूव कपिला को साउथ कोरिया के बा दा किम और ही यंग के टूर्नामेंट में ना खेलने के कारण वॉकओवर खिलाया गया है।
एक ओर जहां दो भारतीय मेंस डबल्स दूसरे दौर में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर दो भारतीय मेंस डबल्स के पहले दौर से बाहर हो गये हैं। पहले कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड को इंडोनेशिया के प्रमुद्या कुसुमावर्धना और येरेमिया ऐरिक ने 21-14 और 21-19 से हराया। इसके बाद दूसरी बार बोक्का नवनीथ और रेड्डी बी सुमिथ को मलेशिया केे ओंग यू सिन और टियो ई यी के खिलाफ 21-14, 21-12 से हार का सामना पड़ा।