नई दिल्ली। PV Sindhu: साउथ कोरिया में आयोजित किये जा रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट Korea Open में भारत की नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu का विजय रथ रुकने का नाम नही है। सिंधु इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं। सिंधु ने 43 मिनट चले इस मुकाबले में बुसानन को 21-10 और 21-16 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की की है।
Busanan Ongbamrungphan 🇹🇭 rivals former world champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 for a semifinals spot.#KoreaOpen2022 #BWFWorldTour pic.twitter.com/a8IpZw5TAN
— BWF (@bwfmedia) April 8, 2022
Women Hockey Junior World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में कोरिया से भिड़ेगा भारत
इससे पहले दूसरे दौर में PV Sindhu ने जापान की अया ओहरी को 21-15, 21-10 से और पहले दौर में अमेरिका की लॉरेन लेम को हराया था। दो बार ओलंपिक पदक विजेता तथा विश्व नंबर 7 PV Sindhu का मुकाबला अब सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की सियोंग के साथ होगा।
The quarterfinals of the #KoreaOpen2022 saw many top seeds come undone, but supremo 🇮🇳 @Pvsindhu1 safely collected a ticket to the next round.#BWFWorldTour https://t.co/NghddSowQa
— BWF (@bwfmedia) April 8, 2022
IPL 2022: गुजरात से आज भिड़ेगा पंजाब, ये हो सकती है Playing XI
सियोंग ने अपने क्वार्टर फाइनल में जापान की कावाकामी को 21-14, 21-7 के एकतरफा मुकाबले में हराया। स्विस ओपन का खिताब जीतने के बाद से PV Sindhu अपने विजय रथ पर सवार हैं। अब देखना है कि क्या वे साउथ कोरिया की सियोंग को हराकर Korea Open के फाइनल में पहुँच पाऐंगी या नहीं।
ICC की आलटाइम रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले Babar Azam
Semifinals in sight for Kidambi Srikanth 🇮🇳 and Son Wanho 🇰🇷 as they battle in a three-game encounter.#KoreaOpen2022 #BWFWorldTour pic.twitter.com/o7ziDzX1UB
— BWF (@bwfmedia) April 8, 2022
Korea Open के मेंस सिंगल्स में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत भी अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया के सोन वान्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया है। इससे पहले उन्होंने दूसरे दौर में इजराइल के मिशा जिल्बरमान को 21-18, 21-16 से हराया था।