BWF World Championships 2022: प्री क्वार्टर फाइनल में होगी भारत के इन दो दिग्गजों की भिड़ंत

0
307
BWF World Championships 2022 Lakshya sen and HS Prannoy face off in the pre-quarterfinals
Advertisement

नई दिल्ली। BWF World Championships 2022: जापान के टोक्यो में चल रही BWF World Championships 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में दो दिग्गज भारतीय शटलर्स आमने-सामने होंगे। बुधवार को खेले गए पुरुष एकल के मुकाबलों में कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने दूसरे दौर में जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली। अब प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ये दोनों भारतीय दिग्गज आमने-सामने होंगे। वहीं एक अन्य एकल खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं।

भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने महज 36 मिनट में दूसरे दौर का मुकाबला जीता। सेन ने स्पेन के लुईस एनरिक को 21-17, 21-10 से शिकस्त दी। वहीं एच एस प्रणय ने जापानी खिलाड़ी केंटो मोमोटा को 21-17, 21-16 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

किदांबी श्रीकांत चैंपियनशिप से बाहर

BWF World Championships 2022 के पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीकांत को चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी जुन पेंग हाओ ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-17 से मात दी। किदांबी ने पिछले साल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था। वह 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे।

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने लक्ष्मण, कोरोना संक्रमित द्रविड़ की लेंगे जगह

ध्रुव-कपिला की जोड़ी अगले दौर में

पुरुष युगल स्पर्धा के राउंड ऑफ 32 में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने सीधे गेम में 2-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में जगह बना ली है। 40 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय शटलरों ने डेनमार्क के किम एस्ट्रप और एंडर्स स्कारप रासमुसेन को 21-17, 21-16 से करारी शिकस्त दी। गुरुवार, 25 अगस्त को BWF World Championships 2022 के राउंड ऑफ 16 में भारतीय जोड़ी का सामना सिंगापुर की जोड़ी ही योंग काई टेरी और लोह कीन हीन से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here