कोपेनहेगन। BWF World Championship 2023: भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय का BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सपना टूट गया। शनिवार (26 अगस्त) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में प्रणय को थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद प्रणय को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। तीन गेम तक चले मुकाबले में कुनलावत वितिदसर्न ने प्रणय को 18-21, 21-13, 21-14 से मात दी। हालांकि इस हार के बावजूद प्रणय पहली बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कोई पदक जीतने में कामयाब रहे।
AFG vs PAK 3rd ODI: आखिरी मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 से हराया, बनी वन-डे की नंबर-1 टीम
पहले गेम में जीते थे प्रणय
BWF World Championship 2023 में एच एस प्रणय और वितिदसर्न के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें को इस मैच के पहले सेट में प्रणय ने अपना दबदबा बनाते हुए इस सेट को 21-18 के अंतर से जीत लिया। इस सेट के बाद प्रणय को मैच जीतने के लिए सिर्फ एक और सेट जीतना था, लेकिन अगले दो सेट में थाइलैंड के खिलाड़ी ने वापसी की और इस मैच को अपने नाम कर लिया। प्रणय को अगल दो सेट में 13-21 और 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों सेट में प्रणय काफी दबाव में नजर आए। उन्होंने इन दोनों सेट में कई गलतियां भी की, जिसके कारण उन्होंने मौके गंवाए।
इतिहास रचने से चूके प्रणय
भारत के नंबर 1 और दुनिया के नंबर 9 खिलाड़ी एच एस प्रणय BWF World Championship 2023 में इतिहास रचने से चूक गए। प्रणय के पास इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका था। प्रणय इस साल काफी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 को हराया था। जिसके कारण वह अच्छी लय में थे। आपको बता दें कि भारत ने आज तक इस टूर्नामेंट में एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है। भारत के नाम BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप कुल 14 मेडल हो गए हैं, लेकिन उनमें से एक भी मेडल गोल्ड नहीं हैं। अगर प्रणय फाइनल में पहुंच कर उसे जीत जाते तो वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। प्रणय ने इस सीजन मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट जीते हैं और आस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 में उपविजेता रह चुके हैं।
विश्व चैंपियनशिप में भारत के ये खिलाड़ी जीत चुके हैं पदक
प्रणय BWF World Championship में पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले किदांबी श्रीकांत (रजत), लक्ष्य सेन (कांस्य), बी साई प्रणीत (कांस्य) और प्रकाश पादुकोण (कांस्य) पुरुष एकल में पदक जीत चुके हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप के एकल में पांच पदक जीत थे जिसमें 2019 में स्वर्ण भी शामिल है। उनके अलावा साइना नेहवाल (रजत और कांस्य) ने दो पदक हासिल किए थे। वहीं, महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 2011 में कांस्य और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पिछले साल कांस्य पदक जीता था।