All England Open 2021: इंडोनेशिया की टीम ने छोड़ा टूर्नामेंट
बर्मिंघम। भारत की दिग्गज शटलर साइना नेहवाल All England Open 2021 से बाहर हो गई हैं। बुधवार देर रात हुए मुकाबले के दौरान साइना चोटिल हो गई थीं और उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस दौरान साइना मैच में डेनमार्क की ब्लिचफेल्ट से 8-21, 4-10 से पीछे चल रही थीं।
इसी बीच, इंडोनेशियाई टीम ने ब्रिटेन सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) टेस्ट और ट्रेस सेवा के बाद चल रही All England Open 2021 Badminton Championship से बाहर निकलने का निर्णय लिया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने गुरुवार को कहा कि पूरी इंडोनेशियाई टीम सेल्फ आइसोलेशन में थी, लेकिन एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद टीम ने टूर्नामेंट से अलग होने का फैसला किया है।
Bosphorus Boxing Tournament: गौरव सोलंकी और सोनिया लाठेर अगले दौर में
कोरोना संक्रमण के कारण टूर्नामेंट से बाहर निकलने का लिया फैसला
BWF ने आधिकारिक बयान में कहा है, “BWF और बैडमिंटन इंग्लैंड इस बात कि पुष्टि कर सकते हैं कि यूके सरकार के नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) टेस्ट और ट्रेस सेवा द्वारा इंडोनेशियाई टीम के कई खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों से संपर्क किया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सेल्फ-आइसोलेट करने की आवश्यकता है। सभी इंडोनेशियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट के मौजूदा या अगले दौर में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं होंगे। इसलिए उन्होंने ऑल इंग्लैंड ओपन 2021 से अलग होने का निर्णय किया है।”
- All England Open 2021: 38 मिनट में जीती सिंधू , श्रीकांत और कश्यप बाहर
- IND vs SA Women’s Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से जीती वऩडे सीरीज
दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु
भारत की दिग्गज शटलर पीवी सिंधू मलेशिया की सोनिया चीहा पर जीत के बाद All England Open 2021 Badminton Championship के दूसरे दौर में पहुंच गईं। सिंधु ने पहले दौर की चुनौती पर काबू पा लिया, क्योंकि उन्होंने 39 मिनट में 21-11, 21-17 से संघर्ष के साथ मुकाबला जीता। इसके अलावा, भारतीय पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने इस इवेंट के दूसरे दौर में कदम रखा है।