Asian Archery Championships: कंपाउंड तीरंदाजी में 3 भारतीय सेमीफाइनल में, रिकर्व में मिली हार

0
828
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Archery Championships: ढाका में आयोजित एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2021 में भारतीय तीरंदाजों का मिश्रित भाग्य रहा। कंपाउंड आर्चरी में भारत के तीन तीरंदाज अभिषेक वर्मा, मोहित तथा महिलाओं में ज्योति वेनम ने व्यक्तिगत श्रेणी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप के गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक वर्मा को Asian Archery Championships के पहले दौर में बाई मिली। दूसरे दौर में उन्होंने वियतनाम के त्रिन्ह वैन ड्यूक को 149-139 के अंतर से मात दी। इसके बाद तीसरे राउंड में उनका मुकाबला हम वतन अमन सैनी से हुआ। जहां अभिषेक ने 150-143 के अंतर से अमन को शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में वर्मा ने ईरान के मोहम्मद सालेह को 149-147 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

IND vs NZ Test Series : क्या द्रविड बदल पाएंगे रहाणे की किस्मत

वहीं दूसरी तरफ भारत के रिषभ यादव को Asian Archery Championships के क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के सर्गेई ख्रिस्तिच के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्वालीफाइंग राउंड में यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। यादव और ख्रिस्तिच के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही आर्चर्स ने 143 का स्कोर किया। इसके बाद शूटऑफ में भी दोनों ने बराबरी का स्कोर अर्जित करते हुए नौ-नौ अंक बटोरे। हालांकि ख्रिस्तिच को विजेता घोषित किया गया, क्योंकि उनके तीर 10 अंक के ब्लॉक के ज्यादा नजदीक रहे।

Indonesia Masters: पीवी सिंधु की नजरें खिताब पर, ये दो स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हटे

सेमीफाइनल में पहुंची ज्योति वेनम

महिलाओं में वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट ज्योति वेनम अकेली भारतीय तीरंदाज रहीं जिन्होंने महिलाओं के इंडिविजुअल कंपाउंड श्रेणी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। ज्योति ने दूसरे राउंड में वियतनाम की ली फुओंग थाओ को 146-141 के अंतर से और क्वार्टर फाइनल में हमवतन परनीत कौर को 148-146 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अन्य भारतीय महिला तीरंदाजी में प्रिया गुर्जर को क्वार्टर फाइनल में, जबकि मुस्कान किरार को दूसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

ATP Finals Tennis Tournament : मेदवेदेव ने हूबर्ट हरकास्ज को दी शिकस्त 

Asian Archery Championships: रिकर्व में भारतीय तीरंदाजों का खराब प्रदर्शन

Asian Archery Championships के रिकर्व इवेंट्स में भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 8 तीरंदाजों ने भारत की तरफ से चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। लेकिन उनमें से कोई भी व्यक्तिगत श्रेणी में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका। पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में टोक्यो ओलंपियन प्रवीण जाधव और नेशनल चैंपियन पार्थ सालुंके को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। प्रवीण यादव ने तीसरे दौर में हमवतन सुखचैन सिंह को हराया था, लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया के हान वू टैक ने 6-4 से शिकस्त दी।

Junior Hockey World Cup: भारतीय महिला टीम की कमान संभालेंगी लालरेमसियामी

युवा आर्चर ने दी यूथ वर्ल्ड चैंपियन को मात

वहीं दूसरी तरफ क्वालीफाइंग दौर में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल करने वाले कपिल को तीसरे राउंड में कजाकिस्तान के तीरंदाज के हाथों 65 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी। महिला वर्ग में यूथ वर्ल्ड चैंपियन अंकिता भकत को बांग्लादेश की दिया सिद्धकी ने महिलाओं की व्यक्तिगत अधिकारों में दूसरे राउंड में 6-4 से मात देकर सनसनी फैला दी। इसके अलावा कोमालिका बारी, मधु वेदवान और रिद्धि को भी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दक्षिण कोरिया के प्रतिद्वंद्वियों के आगे हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here