World Badminton Championship से साइना नेहवाल ने वापस लिया नाम, जानिए वजह

655
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार चोटिल होने के वजह से वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Badminton Championship) में हिस्सा नहीं लेंगी। लंदन ओलंपिक की  ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है जबकि आठ बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची। वह ग्रोइन में खिंचाव और घुटने की चोट से जूझ रही है।

IPL 2022 Retention: 40 गुना तक बढ़ा वेंकटेश अय्यर का वेतन, कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी बने करोड़पति

ग्रोइन और घुटने की चोट से जूझ रही है साइना

World Badminton Championship स्पेन के हुएलवा में 12 से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी। साइना के पति और साथी खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने कहा कि ,’साइना को वर्ल्ड चैंपियनशिप से नाम वापस लेना पड़ा क्योंकि वह ग्रोइन और घुटने की चोट से जूझ रही हैं। वह समय पर फिट नहीं हो सकेगी।’

National Shooting Championship: शिवा-शिखा ने जीता मिश्रित वर्ग का खिताब

चोट की वजह से साइना थॉमस और उबेर कप में भी नहीं खेल पाई     

इस साल अक्टूबर में डेनमार्क में थॉमस और उबेर कप में साइना को चोट के कारण बीच से ही बाहर होना पड़ा। फ्रेंच ओपन में भी वह पहले दौर के दूसरे गेम के बाद नहीं खेल सकी। कश्यप ने कहा ,’उसे उबेर कप में ग्रोइन की चोट लगी थी। डेनमार्क में वह ठीक थी लेकिन चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी। फ्रेंच ओपन खेलते समय चोट बढ़ गई और दर्द होने लगा। उम्मीद है कि वह 15 दिसंबर तक वापसी कर सकेगी।’ साइना ने 2006 के बाद से हमेशा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया है। उसने 2015 में सिल्वर मेडल जीता था, जब वह फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं। दो साल बाद ग्लास्गो में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Commonwealth Wrestling Championship : साउथ अफ्रीका में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती रद्द

विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं साइना 

पिछले दो साल से साइना चोटों से जूझ रही है और टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन भी नहीं खेल सकी। वर्ल्ड रैंकिंग में अब वह 23वें स्थान पर हैं। अपने करियर में खुद चोटों से जूझते रहे कश्यप चेन्नई और हैदराबाद में सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के जरिये वापसी करेंगे।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here