Paris Olympics: पीवी सिंधू और शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक

0
328
Paris Olympics 2024 PV Sindhu and Sharath Kamal will be India's flag bearers in Opening ceremony

मुंबई। Paris Olympics की शुरुआत में अब 17 दिन शेष हैं। टोक्यो 2020 की तर्ज पर पेरिस में भी भारतीय एथलीट्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल को भारत के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता पूर्व निशानेबाज गगन नारंग को शेफ-डी-मिशन के रूप में चुना गया है।

पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा और भारत से 124 सदस्यीय दल इसमें शिरकत करेगा। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने इस बारे में बताया, ’मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी, जिसने दो ओलंपिक पदक जीते हैं, पीवी सिंधू और टेबल टेनिस के दिग्गज ए. शरत कमल Paris Olympics उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे।’ उन्होंने कहा, ’मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे एथलीट पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’

Paris Diamond League 2024 में अविनाश साबले ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

गगन नारंग को मिली ये जिम्मेदारी

Paris Olympics में चार बार के ओलंपियन और 2012 ओलंपिक खेलों के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन के रूप में एमसी मैरी कॉम की जगह चुना गया है। पीटी उषा ने आगे कहा कि मैरी कॉम के इस्तीफे के बाद 41 वर्षीय गगन नारंग को डिप्टी शेफ-डी-मिशन के पद पर चुना गया है। उन्होंने कहा, ’मैं अपने दल का नेतृत्व करने के लिए एक ओलंपिक पदक विजेता की तलाश में थी और मेरी युवा सहकर्मी मैरी कॉम के लिए एक उपयुक्त विकल्प हैं।’